12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

crime news : ऊर्जा उत्पादन निगम के जीएम सहित तीन अफसरों से पूछताछ

40 करोड़ 50 लाख रुपये की निकासी से जुड़े मामले में हुई कार्रवाई

वरीय संवाददाता, रांची़ झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड के सेंट्रल बैंक हिनू शाखा से 40 करोड़ 50 लाख 500 रुपये की अवैध निकासी से जुड़े मामले में विभाग के तीन अधिकारियों से सोमवार को सीआइडी व एटीएस की संयुक्त एसआइटी ने पूछताछ की. इनमें उत्पादन निगम लिमिटेड के जीएम फाइनेंस जयंत प्रसाद, डीजीएम फाइनेंस रंजीत कुमार सिंह व वरीय प्रबंधक श्रीकांत शामिल हैं. हालांकि पूछताछ में क्या बातें सामने आयी, इसका खुलासा फिलहाल जांच एजेंसी के अधिकारी नहीं कर रहे हैं. इस मामले में विभाग के महाप्रबंधक अमर नायक ने धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उल्लेखनीय है कि जेटीडीसी (झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन), झारखंड ऊर्जा उत्पादन निगम लिमिटेड व झारखंड उर्जा विकास निगम लिमिटेड के खाते से अवैध तरीके से 109 करोड़ रुपये की अवैध निकासी की गयी थी. मामले में जेटीडीसी के पूर्व लेखापाल सह कैशियर गिरिजा प्रसाद (बेली रोड, पटना), केनरा बैंक निफ्ट शाखा के तत्कालीन मैनेजर अमरजीत कुमार (लटमा रोड, सिंह मोड़, हटिया), दोनों साजिशकर्ताओं रुद्र सिंह उर्फ समीर कुमार (सेक्टर-8 ए, बोकारो) व लोकेश्वर साह (अपर दाउद नगर, डिबडीह, रांची) को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. जबकि आरोपी लोकेश्वर साह के ठिकाने से 85 लाख रुपये नकद और 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने बरामद किये गये थे. मामले में जेटीडीसी व ऊर्जा निगम की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें