शराब माफिया ने झारखंड सरकार को लगाया 100 करोड़ का चूना, मोबाइल में मिले 150 करोड़ के अवैध ट्रांजैक्शन के रिकॉर्ड
उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश पर रांची पुलिस ने झारखंड के सबसे बड़े अंतरराज्यीय शराब माफिया संतोष मंडल को राजधानी के चेशायर होम रोड स्थित क्रिस्टल विला अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है
रांची : उत्पाद सचिव विनय कुमार चौबे के निर्देश पर रांची पुलिस ने झारखंड के सबसे बड़े अंतरराज्यीय शराब माफिया संतोष मंडल को राजधानी के चेशायर होम रोड स्थित क्रिस्टल विला अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी लोहरदगा में शराब तस्करी को लेकर दर्ज मामले में की गयी है. बोकारो िनवासी संतोष के मोबाइल में 150 करोड़ से अधिक की अवैध शराब के ट्रांजेक्शन का रिकॉर्ड मिला है. शराब के अवैध परिवहन और बिक्री की वजह से झारखंड को ही इसने लगभग 100 करोड़ रुपये का चूना लगा दिया है. वहीं, कई अन्य राज्यों को भी करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा है.
पूर्वोत्तर राज्यों में अवैध शराब के धंधे का सबसे बड़ा सरगना है
उत्पाद विभाग के सूत्रों के मुताबिक, संतोष मंडल झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा और पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में अवैध शराब का सबसे बड़ा कारोबारी बताया जाता है. झारखंड में गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और लोहरदगा में संतोष मंडल के विरुद्ध अवैध शराब से संबंधित कई मामले दर्ज हैं.
Also Read: रांची में ये कैसा गैंग! 56.42 करोड़ का चेक कैश कराना चाहते थे, चेक पर थे यूपी के बड़े अधिकारी के साइन
फर्जी परमिट पर ड्यूटी फ्री की गयी शराब को दूसरे राज्यों में बेचता था
संतोष मंडल फर्जी परमिट तैयार कर विभिन्न राज्यों द्वारा ड्यूटी फ्री की गयी शराब को दूसरे राज्यों में ले जाकर बेचता था. झारखंड में गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और लोहरदगा में उसके द्वारा अवैध रूप से लायी गयी शराब पकड़ी गयी है. पूछताछ के क्रम में उसने करोड़ों रुपये के अवैध शराब के धंधे की बात स्वीकारी है. उसकी निशानदेही पर झारखंड समेत अन्य राज्यों में शराब के गोदाम पर छापेमारी की जा रही है.
रांची पुलिस के सहयोग से राज्य के सबसे बड़े शराब के अवैध कारोबारी को पकड़ा गया है. उसके पास से करोड़ों रुपये के अवैध ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली है. उसका काला कारोबार पूर्वोत्तर राज्यों में फैला हुआ है. वह अब तक केवल झारखंड को ही 100 करोड़ रुपये से अधिक के राजस्व की चपत लगा चुका है.
– विनय कुमार चौबे, सचिव, उत्पाद विभाग
उत्पाद सचिव के निर्देशन में बड़े शराब माफिया की गिरफ्तारी की गयी है. वह अवैध शराब के राज्यस्तरीय कारोबार का सरगना है. उसके पास से जब्त की गयी सामग्री से करोड़ों रुपये के काले धंधे की जानकारी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जरूरत पड़ने पर दूसरी सक्षम एजेंसियों की भी मदद ली जायेगी.
– सुरेंद्र झा, एसएसपी, रांची
Post by : Pritish Sahay