Loading election data...

Ranchi Crime News : अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा, पांच गिरफ्तार

Ranchi Crime News :मांडर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 12:19 AM

रांची. मांडर थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय छिनतई गिरोह का खुलासा करते हुए पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में ओडिसा निवासी अउला आलोक राव, करण प्रधान, काली कबाड़ी, अउला धर्म राव और अउला तारो शामिल हैं. इनके पास से दो बाइक, लूट का पासबुक, 12 हजार 800 रुपये नकद, डिक्की तोड़नेवाली मास्टर की, घटना के वक्त पहना गया हेलमेट और चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. यह जानकारी बुधवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने में दी. उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य एक माह के लिए शहर में किराये का मकान लेकर ठहरते हैं. फिर वहीं से योजना बनाकर बैंक पहुंचने के बाद रेकी कर पैसा निकाल कर जानेवाले व्यक्ति से छिनतई करते हैं.

सभी बैंकों पर पुलिस रख रही थी निगरानी

एसएसपी ने बताया कि 20 अगस्त को मांडर थाना क्षेत्र के एसबीआइ टांगरबसली ब्रांच के पास छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी डीएसपी और मांडर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनायी गयी. इसके बाद से क्षेत्र के सभी बैंकों पर सादे लिबास में पुलिसकर्मी निगरानी रख रहे थे. इसी बीच सूचना मिली कि मांडर थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव के नजदीक बैंक के आसपास कुछ अज्ञात व्यक्ति तीन बाइक पर सवार होकर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी मांडर राहुल सदल बल टांगरबसली गांव स्थित बैंक के समीप पहुंचे. इस पर रेकी कर रहे अपराधी पुलिस को देखते ही बाइक से बेड़ो की ओर भागने लगे. थाना प्रभारी ने पुलिस बल के सहयोग से भाग रहे पांच अपराधियों को तीन बाइक के साथ पकड़ा. पकड़े गये अपराधियों ने बताया कि ये सभी मिलकर सात माह से रांची जिला के मांडर, डोरंडा, नामकोम, चान्हो, नगड़ी, बेड़ो, बुंडू , रातू और खलारी थाना क्षेत्रों में स्थित बैंकों के पास रेकी कर रहे थे और राशि की निकासी कर जा रहे व्यक्ति का पीछा कर पैसा छिन कर भाग जाते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version