RU News : रांची विवि में तीन निदेशक की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू

रांची विश्वविद्यालय में आइएमएस, आइएलएस तथा मास कॉम में निदेशक की नियुक्ति के लिए मंगलवार को साक्षात्कार लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2025 12:30 AM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (आइएमएस), इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (आइएलएस) तथा स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन (मास कॉम) में निदेशक की नियुक्ति के लिए मंगलवार को साक्षात्कार लिया गया. इसका आयोजन मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर में किया गया. आइएमएस में नौ, आइएलएस में चार व मास कॉम में चार उम्मीदवार शामिल हुए. बीएड में शिक्षक नियुक्ति के लिए भी आज इंटरव्यू लिया गया. कुल नौ में से सात उम्मीदवार इंटरव्यू में हिस्सा लिये. कुलपति की अध्यक्षता में संबंधित संकाय के अध्यक्ष व विषय विशेषज्ञ के बोर्ड द्वारा इंटरव्यू लिया गया. इंटरव्यू में पूर्व निदेशक ने भी भाग लिया.

बीएयू में एसआरएफ की नियुक्ति के लिए वॉक-इन इंटरव्यू 20 को

रांची. बिरसा कृषि विवि में सीनियर रिसर्च फेलो की नियुक्ति के लिए 20 जनवरी 2025 को वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है. एक पद के लिए आयोजित इस इंटरव्यू में वैसे अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे, जिनकी आयु एक अगस्त 2023 को 35 वर्ष (पुरुष के लिए) व 40 वर्ष (महिला के लिए) हो. नियुक्ति छह माह के लिए की जायेगी. प्रति माह 37 हजार रुपये (प्लस एचआरए) मानदेय का भुगतान किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version