सीनियर रेजिडेंट के लिए नौ विभागों में हुआ साक्षात्कार, सिर्फ एक में आये डॉक्टर
रिम्स के विभिन्न विभागों में फैकल्टी डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सोमवार से साक्षात्कार शुरू हो गया.
रांची. रिम्स के विभिन्न विभागों में फैकल्टी डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सोमवार से साक्षात्कार शुरू हो गया. पहले दिन नौ विभागों में साक्षात्कार तय था, लेकिन इसमें सिर्फ पीडियाट्रिक (शिशु विभाग) में पांच डॉक्टर शामिल हुए. वहीं, मेडिसिन, इमरजेंसी मेडिसिन, ट्रॉमा, नेफ्रोलॉजी, साइकेट्री, न्यूरोलॉजी, यूरोलॉजी और मेडिकल अंकोलाॅजी का साक्षात्कार होना था, लेकिन इसमें डॉक्टरों ने रुचि नहीं दिखायी. साक्षात्कार मंगलवार को भी जारी रहेगा. इधर, जिन विभागों में डॉक्टरोंं ने रुचि नहीं दिखायी है, उसमें साक्षात्कार के लिए कैसे दोबारा बुलाया जाये, इसपर प्रबंधन विचार कर रहा है. सीनियर रेजिडेंट के अलावा ट्यूटर के पद पर भी साक्षात्कार लिया जाना है. वहीं, जूनियर स्तर पर साक्षात्कार लेने के बाद 154 सीनियर डॉक्टरों का साक्षात्कार भी शुरू किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है