Ranchi news : सरकारी मेडिकल कॉलेज के लिए 167 डॉक्टरों का साक्षात्कार शुरू
रिम्स के प्रशासनिक भवन में पहले दिन 11 विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों का लिया गया इंटरव्यू. आज भी होगा साक्षात्कार.
रांची. राज्य के मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को साक्षात्कार लिया गया. पहले दिन 11 विभाग के विशेषज्ञ डॉक्टरों (असिस्टेंट प्रोफेसर) का साक्षात्कार रिम्स के प्रशासनिक भवन में लिया गया. साक्षात्कार एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायोकेमेस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकाेलॉजी, हड्डी, पीएसएम, एनेस्थिसिया, दांत, मनोरोग और पीएमआर विभाग के लिए हुआ. शुक्रवार को सुबह 10 बजे से मेडिसिन, सर्जरी, शिशु रोग, पैथोलॉजी और स्त्री एवं प्रसूति विभाग के लिए डॉक्टरों का साक्षात्कार लिया जायेगा. यहां बता दें कि शहीद निर्मल महताे मेडिकल कॉलेज (धनबाद), एमजीएम मेडिकल कॉलेज (जमशेदपुर), फुलो-झानो मेडिकल कॉलेज (दुमका), मेदनीराय मेडिकल कॉलेज (पलामू) और शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज (हजारीबाग) के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है. यह नियुक्ति संविदा के आधार पर हो रही है. इस पद के लिए नियुक्त डॉक्टरों को डेढ़ लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है