Ranchi News : फ्रूटी में नशा मिला कर जवान काे पिलाया, फिर मोबाइल गायब किया

आइटीआइ बस स्टैंड परिसर में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | December 24, 2024 12:10 AM

रांची. खुद काे सिपाही बता कर एक व्यक्ति ने आइटीआइ बस स्टैंड परिसर में खूंटी के तोरपा निवासी बीएसएफ जवान राम किशोर कच्छप से उसका मोबाइल ठग लिया. इस संबंध में उन्होंने पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसमें जवान ने कहा है कि वह ओड़िशा में बीएसएफ में पोस्टेड है. वह ट्रेन से उतर कर कचहरी होते हुए आइटीआइ बस स्टैंड पहुंचा. वहां सिपाही के ड्रेस में एक व्यक्ति ने दारू पिलाने को कहा. बीएसएफ जवान ने इससे इनकार किया, तो उसने खुद दारू मंगवा लिया तथा जवान को फ्रूटी पीने के लिए दिया. फ्रूटी पीते ही जवान काे नशा हो गया. इसके बाद उसे तोरपा जानेवाली बस में बैठा दिया गया. इससे पहले उस व्यक्ति ने नशे की हालत में उससे मोबाइल ले लिया. बाद में उसे नशे की हालत में उसे तोरपा अस्पताल में भर्ती कराया गया. ठीक हाेने के बाद उसने पंडरा ओपी में उस व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version