Loading election data...

आविर्भाव में ओडिशी नृत्य कर मां भगवती के शक्ति स्वरूप से कराया परिचय

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची चल रहे यूथ फेस्ट आविर्भाव के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | April 16, 2024 12:45 AM

रांची. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल) रांची चल रहे यूथ फेस्ट आविर्भाव के तीसरे दिन सांस्कृतिक संध्या का आयोजन हुआ. उत्साह और ऊर्जा के साथ विद्यार्थियों ने देश की पारंपरिक शास्त्रीय नृत्य व संगीत की प्रस्तुति दी. छात्र-छात्राओं ने ओडिशी नृत्य कर मां भगवती के शक्ति स्वरूप से परिचय कराया. फेस्ट के तीसरे दिन की शुरुआत एसआर दास मेमोरियल मॉडल संयुक्त राष्ट्र प्रतियोगिता से हुई. इसमें विद्यार्थियों को संयुक्त राष्ट्र महासभा समिति में शामिल किया गया. सभा में विभिन्न यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने अलग-अलग देश का प्रतिनिधित्व किया. विद्यार्थियों ने ग्लोबल विषयों पर चर्चा की. अपने सूझ-बुझ, रणनीतिक सोच और सर्वसम्मति से निर्माण कौशल को बढ़ावा देने की बात रखी. वहीं, दूसरी ओर खेल महोत्सव के दौरान क्रिकेट और बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. क्रिकेट सेमीफाइनल में जेआरएसयू की टीम मैच जीतने में सफल हुई. वहीं, एमिटी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों ने बास्केटबॉल मैच जीता. इसके अलावा विद्यार्थियों के बीच कविता पाठ प्रतियोगिता ””कल का कलमकार”” का आयोजन हुआ. इसमें युवा कवियों ने अपनी कविता से समाज के विभिन्न पहलुओं को साझा किया. इस अवसर पर कोल इंडिया लिमिटेड के राजेंद्र रामजी, कविता रामजी समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version