सोनार गली में 17 भवनों की हुई जांच, किसी ने नहीं दिखाया नक्शा

सोनार गली में 17 भवनों की हुई जांच, किसी ने नहीं दिखाया नक्शा

By Prabhat Khabar News Desk | July 17, 2020 6:24 AM

रांची : रांची नगर निगम की टीम ने गुरुवार को दूसरे दिन भी अपर बाजार स्थित सोनार गली में सर्वे अभियान चलाया. इंजीनियरों की टीम ने कुल 17 भवनों की जांच की, इस दौरान किसी भी भवन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था नहीं मिली. न ही किसी भवन मालिक ने निगम के समक्ष नक्शा पेश किया. टीम के सदस्यों ने गांधी चौक से लेकर सुनार गली तक सड़क मापी की.

कहीं पर सड़क की चौड़ाई 15 फीट, तो कहीं पर 20 फीट मिली. लेकिन सड़क पर इतना ज्यादा वाहन खड़ा किया गया था कि सड़क की चौड़ाई मात्र आठ फीट ही मिली. इसके बाद भवन मालिकों से कागजात की मांग की गयी, किसी ने भी कागज नहीं दिखाये.

कुछ भवन मालिकों ने भवन के नक्शा की जगह पर होल्डिंग टैक्स के लिए कटाये जा रहे रसीद को निगम टीम के सामने पेश किया. अधिकतर व्यवसायियों ने कहा कि इन भवनों का निर्माण काफी साल पहले हुआ है. उस समय नगर निगम नक्शा भी पास नहीं करता था. अब आकर अचानक नक्शा के नाम पर व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है.

Post by : Pritish sahay

Next Article

Exit mobile version