प्रतिनिधि (हजारीबाग).
नीट-यूजी-2024 पेपर लीक मामले की जांच के लिए सीबीआइ की टीम 25 जून से ही हजारीबाग के चरही स्थित सीसीएल के गेस्ट हाउस में जमी हुई है. सीबीआइ के अधिकारियों ने तीसरे दिन गुरुवार को भी जांच जारी रखी. सीबीआइ की टीम ने फॉरेंसिक टीम के साथ पहले ओएसिस स्कूल, उसके बाद एसबीआइ शाखा में पहुंची और पड़ताल की. सीसीएल गेस्ट हाउस से सीबीआइ की टीम दिन के 11:00 बजे दो वाहनों से निकल कर ओएसिस स्कूल पहुंची. टीम अपने साथ एनटीए के को-ऑर्डिनेटर सह ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसानुल हक को भी लेकर आयी थी. टीम ने स्कूल से लैपटॉप, वीडियो फुटेज और सीसीटीवी के डीवीआर को जब्त किया, जिसकी जांच फॉरेंसिक टीम ने की. डेढ़ घंटे तक जांच-पड़ताल करने के बाद दोपहर 1:40 बजे सीबीआइ की टीम सीसीएल गेस्ट हाउस लौट आयी. यहीं पर ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल डॉ एहसानुल हक और छह अन्य शिक्षकों से पूछताछ की जा रही है. नीट-यूजी-2024 की परीक्षा से ठीक एक दिन पहले चार मई को पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के खेमनीचक स्थित लर्न एंड प्ले स्कूल समेत अन्य जगहों पर पुलिस की छापामारी में आधा जला हुआ नीट-यूजी का प्रश्न-पत्र मिला था. उस प्रश्न-पत्र का कोड हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है