पीएचडी प्रवेश परीक्षा की जांच को लेकर आंदोलन, कुलपति कक्ष का घेराव
रांची विवि द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2023 में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने तथा पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू के सदस्यों ने कुलपति कार्यालय कक्ष को डेढ़ घंटे तक घेरे रखा.
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विवि द्वारा पीएचडी प्रवेश परीक्षा-2023 में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच कराने तथा पूरी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर गुरुवार को आजसू के सदस्यों ने कुलपति कार्यालय कक्ष को डेढ़ घंटे तक घेरे रखा. कुलपति कार्यालय के कक्ष के बाहर गैलरी में अभिषेक शुक्ला के नेतृत्व में दर्जनों विद्यार्थियों ने धरना दिया व नारेबाजी की. श्री शुक्ला ने कहा कि वर्ष 2023 के दिसंबर माह में विवि द्वारा आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में कई अनियमितताएं बरती गयी हैं. साथ ही कुलपति को साक्ष्य के साथ इसकी जांच कराने तथा परीक्षा रद्द करने का आग्रह किया गया, लेकिन चार माह बाद भी विवि कोई निर्णय नहीं ले सका. डेढ़ घंटे के बाद कुलपति ने वार्ता के लिए विवि के प्रॉक्टर डॉ मुकुंद चंद्र मेहता को भेजा. प्रॉक्टर ने आंदोलन कर रहे विद्यार्थियों से कहा कि इस मुद्दे पर कुलपति ने शुक्रवार को दिन के एक बजे बैठक करने की बात कही है. इसमें सभी बिंदुओं पर चर्चा होगी व निर्णय लिया जायेगा. इसके बाद धरना दे रहे सभी विद्यार्थी वापस चले गये. विद्यार्थियों ने जीइ की विशेष परीक्षा लेकर छुटे हुए विद्यार्थियों को फिर से मौका देने का आग्रह किया गया. इस अवसर पर विपिन कुमार यादव, विशाल कुमार यादव, विक्रम यादव, डालमेनी यादव, आकाश नयन, राहुल कुमार, मंजीत, प्रियांशु शर्मा, अभिषेक साहू, निष्ठा, अंशु, गुंजा कमर, विशाल गुप्ता, अनमोल नैतिक आदि सदस्य उपस्थित थे.