शिव नारायण बालिका प्लस टू विद्यालय पहुंची जांच टीम

श्री शिव नारायण बालिका प्लस टू विद्यालय में अगस्त 2023 के बाद कोई पाठ्य योजना (लेशन प्लान) नहीं बनायी गयी थी. स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 12:33 AM

रांची. श्री शिव नारायण बालिका प्लस टू विद्यालय में अगस्त 2023 के बाद कोई पाठ्य योजना (लेशन प्लान) नहीं बनायी गयी थी. स्कूल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी ठीक नहीं थी. इसका खुलासा तब हुआ, जब शिक्षा विभाग की टीम शनिवार को आरोप की जांच करने पहुंची थी. बताते चलें कि विद्यालय की एक शिक्षिका ने पिछले माह प्रभारी प्राचार्य प्रिय रंजन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था. शिक्षा विभाग की टीम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव कुंवर सिंह पाहन, डीइओ विनय कुमार और एसडीओ दीप्ति कुमारी शामिल थे.

सेनेटरी पैड की मशीन खराब मिली

जांच टीम ने विद्यालय संचालन की स्थिति की भी जानकारी ली. विद्यालय में सेनेटरी पैड की मशीन खराब मिली. साफ-सफाई की स्थिति भी ठीक नहीं थी. विद्यालय का शौचालय काफी गंदा था, पेयजल की भी समुचित व्यवस्था नहीं थी. जांच टीम अब अपनी रिपोर्ट निदेशालय को सौंपेगी.

डीइओ ने छह अप्रैल को दिया था प्रभार सौंपने का निर्देश

शिक्षिका द्वारा प्राचार्य पर लगाये गये आरोप के बाद डीइओ ने प्राचार्य को शोकॉज जारी किया था. प्राचार्य का जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने के बाद छह अप्रैल को डीइओ ने प्राचार्य को प्रभार विद्यालय के वरीय शिक्षक को सौंपने का निर्देश दिया. इस बीच फिर पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रिय रंजन अब भी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य हैं. अब जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी.

पहले वापस हो चुका है प्रभार से हटाने का पत्र

विद्यालय के प्राचार्य पर आरोप लगने के बाद डीइओ ने उन्हें पहले भी प्रभार से हटाने का पत्र जारी किया था. लेकिन डीइओ ने बाद में यह कहते हुए पत्र वापस ले लिया था कि प्राचार्य को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं मिला है. अब जब शोकॉज के जवाब के बाद प्राचार्य को हटाने का आदेश दिया गया, तो दोबारा मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी आने पर कार्रवाई

करेंगे

इस मामले को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्कर्ष गुप्ता ने कहा है कि उन्होंने कोई जांच का आदेश नहीं दिया है. मामले की जानकारी ली जा रही है. जानकारी के बाद कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version