Investment In Jharkhand: रांची, सुनील चौधरी-झारखंड में 15 कंपनियों के साथ 30 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के लिए मार्च में एमओयू होगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया है. इन कंपनियों के निवेश से 8400 को प्रत्यक्ष और 9500 को अप्रत्यक्ष कुल 17900 को रोजगार के अवसर मिलेंगे. पिछले दिनों मुख्य सचिव ने भी इन कंपनियों की समीक्षा कर तेजी से इनका काम करने का करने निर्देश दिया था. इन कंपनियों में स्टील, सीमेंट और पावर प्लांट से लेकर हैंड बैग बनाने तक के प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. सिंगल विंडो क्लीयरेंस कमेटी से भी कंपनी के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. बताया गया कि मुख्यमंत्री से एमओयू के लिए समय मांगा जायेगा. मार्च में कभी भी समय मिलते ही एमओयू के लिए एक बड़े समारोह का आयोजन किया जायेगा.
इन कंपनियों के साथ होना है एमओयू
कंपनी—–उत्पाद—–निवेश(करोड़ में)—–स्थान—–रोजगार
एसएम स्टील एंड पावर लि–स्पंज आयरन–8485–सरायकेला–4400
एसएम स्टील एंड पावर लि–पावर जेनरेशन–1600–चतरा–800
एसएम स्टील एंड पावर लि–पावर जेनरेशन–2800–हजारीबाग–1600
एसएम स्टील एंड पावर लि–पावर जेनरेशन–2455–लातेहार–1650
इंडियन स्टील एंड वायर लि–स्टील एंड वायर रॉड-1270–जमशेदपुर–600
गजानन फेरो प्रालि–सिलिको मैंगनीज–1050–धालभूमगढ़–900
जय सस्पेंसन लिमिटेड–स्प्रींग–255–आदित्यपुर–440
अल्ट्राटेक सीमेंट–सीमेंट–500–पतरातू—277
वोल्टोक्स रेल प्रालि–स्टील प्लांट–3967–चकुलिया—1900
रामकृष्णा फोर्जिंग लि–कास्टिंग कंपोनेंट–173–सरायकेला–300
रामकृष्णा फोर्जिंग लि—फैब्रिकेशन–140–सरायकेला–210
सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट—रोल्ड स्टील–2976–नीमडीह–1420
स्कीसीआरपी—हैंडबैग व बेल्ट–225—तय नहीं–तय नहीं
बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज—कोल्ड रोलिंग मिल–1070—बोकारो–1415
रश्मि मेटालिक्स—इंटीग्रेटेड स्टील—3800–सरायकेला–3000
ये भी पढ़ें: Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?