Loading election data...

भुवनेश्वर के इंवेस्टर्स मीट में निवेशकों को रांची आने का निमंंत्रण, स्मार्ट सिटी में निवेश करने का आग्रह

jharkhand news: ओड़िशा की राजधानी भुवनेश्वर में रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन की ओर से इंवेस्टर्स मीट 2021 का आयोजन हुआ. इस मौके पर निवेशकों को रांची स्मार्ट सिटी में निवेश करने की अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2021 8:50 PM

Jharkhand news: रांची के नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा है कि देश में झारखंड भविष्य और अपार संभावनाओं का राज्य है. इसलिए विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के इच्छुक निवेशकों को रांची स्मार्ट सिटी में निवेश जरूर करना चाहिए. रांची स्मार्ट सिटी काॅरपोरेशन की ओर से ओड़िशा की राजधानी भुनेश्वर में आयोजित इंवेस्टर्स मीट 2021 में बोलते हुए नगर आयुक्त ने भुनेश्वर सहित ओड़िशा के अन्य शहरों के निवेशकों से रांची स्मार्ट सिटी में निवेश का आग्रह किया.

इंवेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए रांची नगर निगम आयुक्त मुकेश कुमार ने कहा कि देश के तमाम प्रतिष्ठित उद्योगपतियों ,केंद्र सरकार के पीएसयू और देश के बड़े संस्थानों का संबंध झारखंड से जरूर रहा है ,क्योंकि यहां पर खनिज संपदा के साथ-साथ यहां का मौसम तथा राज्य सरकार की ओर से बिजनेस व्यापार के लिए बनी नीतियां बेहद आकर्षित है. कहा कि इज ऑफ डूइंग बिजनेस में पिछले 5 वर्षों से लगातार झारखंड प्रथम पांच राज्यों की पंक्ति में खड़ा है.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रांची स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन के सीईओ अमित कुमार ने भुनेश्वर के निवेशकों से रांची स्मार्ट सिटी में निवेश करने का आग्रह किया. साथ ही कहा कि भुनेश्वर में उच्च शिक्षा के लिए बड़ी संख्या में शैक्षणिक संस्थान है और जब हम रांची को एजुकेशन हब के रूप में विकसित कर रहे हैं, तो आपका सहयोग जरूरी है.

Also Read: सखी मंडल की दीदियों को मिला 15 लाख रुपये का ऑर्डर, ट्रेड फेयर में Adiva ज्वेलरी और Palash ब्रांड की रही धूम

श्री कुमार ने कहा कि रांची शहर को एजुकेशन हब बनाने में आपके अनुभव का महत्वपूर्ण योगदान मिलना चाहिए. राज्य सरकार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन निवेशकों को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और निवेशकों को कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए आकर्षक नीतियां बनायी गयी है.

उन्होंने कहा कि रांची स्मार्ट सिटी में ई-ऑक्शन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और कॉन्टैक्टलेस है. देश के किसी भी कोने में बैठा निवेशक अपने पसंद के प्लॉट के लिए ऑक्शन में भाग ले सकता है. कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य झारखंड की राजधानी रांची को एजुकेशन हब के रूप में विकसित करना है.

Posted By: Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version