रांची. जगन्नाथपुर थाना में दर्ज सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर भारती सिन्हा के बैंक खाते से 27 लाख रुपये की अवैध निकासी करने वाले मुख्य आरोपी सुनील साहू को थाना से भाग जाने और उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास नहीं करने के मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है. एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने इस केस के आइओ धीरज कुमार विश्वकर्मा को पहले शोकॉज किया. इसके बाद शोकॉज का सही जवाब नहीं देने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया. मालूम हो कि लटमा रोड निवासी डॉक्टर भारती सिन्हा के बैंक खाते से सुनील साहू द्वारा फोन पे ऐप का इस्तेमाल कर 27 लाख रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी थी. इस संबंध में डॉ भारती सिन्हा के भतीजा रोहित सिन्हा ने तीन जून 2024 को जगन्नाथपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें आरोपी सुनील साहू, छोटू कुमार, सुनील की पत्नी बुलबुल देवी और उसकी बेटी अंतरा को बनाया गया था. पुलिस ने इस मामले में छोटू कुमार, बुलबुल देवी और अंतरा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि घटना के मुख्य आरोपी सुनील साहू फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है