profilePicture

आइपीसीए एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक संपन्न, लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

खेलगांव में शनिवार को आइपीसीए की एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 10:00 PM
an image

रांची. खेलगांव में शनिवार को आइपीसीए की एग्जीक्यूटिव कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया. इंडियन पीयरे डे कुबर्टिन एसोसिएशन की ये बैठक में प्रेसीडेंट दिलीप तिर्की की अध्यक्षता में हुई. जिसमें सदस्य ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित हुए. बैठक में पूरे देश में आइपीसीए के विस्तार पर चर्चा की गयी. ये तय किया गया कि इस वर्ष सितंबर में चेन्नई में शारीरिक शिक्षकों के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा. तीन दिवसीय इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों के स्कूलों के शारीरिक शिक्षक भाग लेंगे. इसके अलावा प्रतिवर्ष की तरह कुबर्टिन यूथ फोरम का आयोजन किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी किसी कुबर्टिन स्कूल को दी जायेगी. यह कार्यक्रम दिल्ली या गुजरात में आयेाजित किया जायेगा. बैठक में सरोजनी लकड़ा, शिवेंद्र दूबे, शिव कुमार रमन, उमा रानी पालित, आइ लकड़ा, चंचल भट्टाचार्य, सुभाष कुमार, शंभू सेठ, आरिफ सीपी, डेनिस डावसन सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version