रांची (सुनील कुमार) : आइपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी शुक्रवार को दोपहर में चार्टर्ड फ्लाइट से चेन्नई पहुंचे. उनके साथ साथी खिलाड़ी मोनू कुमार सिंह चेन्नई गये. सीएसके ने दोनों को लेने के लिए चार्टर्ड विमान रांची भेजा था. फ्लाइट दिल्ली होते हुए चेन्नई पहुंची. दिल्ली में टीम के अन्य खिलाड़ी पीयूष चावला, सुरेश रैना, दीपक चाहर और कर्ण शर्मा भी इनके साथ जुड़े.
इससे पूर्व टीम के तेज गेंदबाज मोनू पहले बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिछली उप-विजेता सीएसके की टीम इस बार मजबूत है और खिताब की प्रबल दावेदार है. थोड़ी देर बाद धौनी अपनी हमर कार से एयरपोर्ट पहुंचे. वह काफी सामान के साथ एयरपोर्ट पहुंचे. अभी वह अकेले ही गये हैं और अगले महीने अगर कोविड-19 की स्थिति ठीक रही, तो उनकी पत्नी साक्षी भी मैच देखने यूएई जा सकती हैं.
चेन्नई रवाना होने से दो दिन पहले धौनी और मोनू ने कोविड-19 टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. अब चेन्नई में उनका फिर से टेस्ट होगा. सीएसके के बाकी खिलाड़ी भी चेन्नई पहुंच रहे हैं. सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीइओ) के विश्वनाथन ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को कोरोना वायरस के तीन टेस्ट से गुजरना होगा. रिपोर्ट निगेटिव आने टीम 23 अगस्त को दुबई रवाना होगी.
Also Read: महेंद्र सिंह धौनी ने की प्रभात खबर की तारीफ, कह दी ये बड़ी बात
दुबई रवाना होने से पहले चेन्नई में 16 अगस्त से पांच दिन का कैंप लगेगा. उसके बाद टीम 23 अगस्त को दुबई जायेगी. वहां एक सप्ताह कोरेंटिन के बाद टीम अभ्यास शुरू करेगी. आइपीएल 13 का पहला मैच चेन्नई और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को खेला जायेगा. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 नवंबर को खेला जायेगा. चेन्नई ने अब तक तीन बार आइपीएल का खिताब अपने नाम किया है.
धौनी ने आखिरी बार बल्ला सीएसके टीम के अभ्यास के दौरान थामा था. आइपीएल पहले 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित करना पड़ा. इसके लिए धौनी ने दो मार्च से चेपक स्टेडियम में अभ्यास भी शुरू कर दिया था. स्टेडियम तक जब वह टीम की बस से जा रहे थे, तब पूरे रास्ते उनके फैंस बस के इर्द-गिर्द चल रहे थे और धौनी-धौनी के नारे लगा रहे थे.
सीएसके के एक अधिकारी ने बताया कि टीम के 16 भारतीय खिलाड़ियों में से धौनी सहित 13 या 14 खिलाड़ी ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा होंगे. ये खिलाड़ी कोविड-19 की जांच कराकर यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में उनका अगला परीक्षण 21 अगस्त को यूएई रवाना होने से 72 घंटे पहले होगा.
आइपीएल की तीन बार की चैंपियन टीम ने धौनी और दूसरे खिलाड़ियों के चेन्नई पहुंचने की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया पेज पर साझा किया है. पिछले साल जुलाई में एकदिवसीय विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भारतीय टीम की हार के बाद से धौनी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है.
Also Read: हेमंत सोरेन सरकार देगी छात्रों को सौगात : प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगा विदेश में पढ़ने का मौका
हरफनमौला रवींद्र जडेजा को छोड़कर लगभग सभी खिलाड़ियों के शिविर में भाग लेने की उम्मीद है. सीएसके के एक अधिकारी ने कहा कि जडेजा व्यक्तिगत कारणों से अभ्यास शिविर में भाग नहीं लेंगे और टीम की रवानगी से पहले टूर्नामेंट स्थल पर उनसे जुड़ेंगे.
अधिकारी ने कहा कि सभी खिलाड़ियों की यहां दो बार जांच होगी और अगर इस जांच में उनका नतीजा निगेटिव आया, तभी उन्हें दुबई जाने की अनुमति होगी. फ्रेंचाइजी ने तमिलनाडु के आठ नेट गेंदबाजों को चुना है और वे भी टीम के साथ यूएई की यात्रा करेंगे. सीएसके ने इससे पहले 29 मार्च से शुरू होने वाले आइपीएल के लिए दो मार्च से अभ्यास शिविर लगाया था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण उसे बीच में रद्द करना पड़ा.
Posted By : Mithilesh Jha