16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 : नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद छऊ नृत्य से होगा गुलजार, समापन समारोह में होगी प्रस्तुति

आईपीएल के इस साल के समापन समारोह में होने वाले तमाम कार्यक्रम के साथ झारखंड का छ‍ऊ नृत्य भी मंच साझा करने जा रहा है. इसके लिए झारखंड के कलाकार अपनी प्रस्तुति के लिए यात्रा शुरू कर दी है. यह समापन समारोह 29 मई को होगा.

10 सदस्यीय टीम देगी प्रस्तुति

29 मई को होने जा रहे आईपीएल के समापन समारोह में छऊ नृत्य के 10 सदस्यीय टीम अपनी प्रस्तुति देंगे. ये सभी कलाकार सरायकेला-खरसावां के ईचागढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव चोगा के रहने वाले प्रभात कुमार महतो के नेतृत्व में प्रस्तुति देंगे. सभी कलाकार प्रभात कुमार महतो के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हो गये हैं.

ये कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

आईपीएल के समापन समारोह में छऊ नृत्य की प्रस्तुति जिन कलाकारों की ओर से की जायेगी, वे सुचांद महतो, जगदीश चंद्र महतो, श्रवण गोप, सीताराम महतो, रामदेव महतो, सदानंद गोप, गणेश महतो, ललित महतो और मंटू महतो मिल हैं. प्रभात कुमार महतो प्रभात खबर से बातचीत करते हुए बताया कि टीम उत्साह में है. हमें कुछ दिन पहले ही इसकी जानकारी मिली. जानकारी मिलने के साथ ही हमने अपनी तैयारी शुरू कर दी. हमारे लिए यह गौरव की बात है कि झारखंड के सुदूर इलाके के कलाकार को अंतरराष्ट्रीय मंच साझा करने का मौका मिल रहा है.

23 साल पहले बनाया था ग्रुप

टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रभात कुमार महतो ने आज से 23 साल पहले साल 1999 में नटराज कला केंद्र नाम से कलाकारों की टीम का गठन किया था. इस टीम ने देश भीतर ही नहीं बल्कि देश के बाहर कई जगहों में प्रस्तुति दी है. अब तक उनकी टीम भूटान, ताईवान, हांगकांग, दुबई समेत कई देशों में छऊ नृत्य प्रस्तुत कर चुकी है. जहां नटराज कला केंद्र के कलाकारों को गणेश, परशुराम पाठ, महिषासुर वध, अभिमन्यु पाठ, जाम्बवती विवाह, कृष्ण लीला, हिरण्यकश्यप वध, संथाल विद्रोह, बिरसा मुंडा और चुहाड़ विद्रोह के महानायक शहीद रघुनाथ महतो की प्रस्तुति से सबसे ज्यादा पहचान मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें