19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर- टूंडला रेलखंड पर मालगाड़ी के डिरेल होने से कई ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर रेलवे के कानपुर-टूंडला रेलखंड में खाली मालगाड़ी के डिरेल होने पर कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया गया है. वहीं, एक ट्रेन आनंद विहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. रांची से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है.

IRCT/Indian Railways News (नीरज अंबष्ठ, धनबाद) : उत्तर रेलवे के कानपुर- टूंडला रेलखंड के बीच खाली मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी (डिरेलमेंट) होने से कई ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित कर दिया गया है. रांची- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन, हटिया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन समेत अन्य ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है. वहीं, आनंद विहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है.

आनंद विहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रद्द

कानपुर- टूंडला रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने के बाद ट्रेनों के परिचालन पर प्रभाव पड़ा है. इसको देखते हुए उत्तर रेलवे ने ट्रेन संख्या (02820) आनंद विहार- भुवनेश्वर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 15 अक्टूबर 2021) जो भुवनेश्वर से चलने वाली थी, उसे फिलहाल रद्द कर दिया है.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ डायवर्ट

ट्रेन संख्या (02453) रांची- नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 14 अक्टूबर, 2021) के परिचालन को परिवर्तित करते हुए कानपुर- झांसी- आगरा कैंट- पलवल होते हुए नई दिल्ली जायेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (02583) हटिया- आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (यात्रा प्रारंभ 14 अक्टूबर, 2021) का मार्ग परिवर्तित करते हुए उसे प्रयागराज छिवकी- झांसी- पलवल होते हुए आनंद विहार ले जाया जा रहा है. ट्रेन संख्या (02525) रांची- आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रांची से 14 अक्टूबर को चलने वाली यह ट्रेन भाया दीनदयाल उपाध्याय, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी.

Also Read: मां दुर्गा से आशीर्वाद लेने रांची के रातू किला पहुंचे CM हेमंत सोरेन, विजयादशमी पर राज्यवासियों को दी बधाई

वहीं, ट्रेन संख्या (02312) कालका- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कालका से 14 अक्टूबर से चलने वाली यह ट्रेन भाया मुरादाबाद, लखनऊ व दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी. ट्रेन संख्या (08310) जम्मू तवी- संबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन संबलपुर से 14 अक्टूबर को चलने वाली इस ट्रेन का रूट डावर्ट कर इसे भाया मुरादाबाद, लखनऊ और दीनदयाल उपाध्याय होकर भेजा जा रहा है.

ट्रेन संख्या (02386) जोधपुर- हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन जोधपुर से 14 अक्टूबर को चलने वाली यह ट्रेन भाया आगरा कैंट, झांसी व दीनदयाल उपाध्याय होकर चल रही है. ट्रेन संख्या (02987) सियालदह- अजमेर जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सियालदह से 14 अक्टूबर को चलने वाली भाया दीनदयाल उपाध्याय, झांसी, आगरा कैंट होकर चल रही है.

ट्रेन संख्या (02387) हावड़ा- बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हावड़ा से 14 अक्टूबर को चलने वाली यह ट्रेन भाया दीनदयाल उपाध्याय, झांसी व आगरा कैंट होकर चलेगी. ट्रेन संख्या (02816) आनंद विहार- पुरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 15 अक्टूबर को चलने वाली भाया गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ व दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी.

Also Read: माता की चरणों में झारखंड के मंत्री व विधायक

ट्रेन संख्या (02876) आनंद विहार- पूरी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पूरी से 15 अक्टूबर को चलने वाली भाया गाजियाबाद, मुरादाबाद व दीनदयाल उपाध्याय होकर चलेगी. वहीं, ट्रेन संख्या (02311) हावड़ा- कालका एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 14 अक्टूबर को हावड़ा से चलने वाली भाया लखनऊ, मुरादाबाद व दिल्ली से होकर चलेगी.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें