IRCTC/ Indian Railway News : रांची स्टेशन पर बढ़ रहीं हैं सुविधाएं, अब वेटिंग रूम पर बैठ सकेंगे एक साथ इतने लोग, रिटायरिंग रूम पर आने जाने के लिए भी लिफ्ट
ranchi railway station facilities : स्टेशन मास्टर ध्रुव कुमार ने बताया कि वेटिंग रूम में अभी एसी और कुछ कुर्सियां लगायी गयी हैं. वेटिंग रूम के साथ इंडियन व वेस्टर्न शौचालय भी बनाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां अभी और आरामदायक कुर्सियां लगायी जायेंगी. इसके अलावा मनोरंजन के लिए एलइडी टीवी भी लगाया गया है.
Jharkhand News, Ranchi News, Ranchi Railway Station latest News रांची : रांची रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधा में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है. स्टेशन के वेटिंग रूम को रिनोवेट किया गया है. पहले जहां एक साथ 12 से 15 लोग बैठ सकते थे. वहीं अब वेटिंग रूम में 30 से 40 लोग एक साथ बैठ सकेंगे.
स्टेशन मास्टर ध्रुव कुमार ने बताया कि वेटिंग रूम में अभी एसी और कुछ कुर्सियां लगायी गयी हैं. वेटिंग रूम के साथ इंडियन व वेस्टर्न शौचालय भी बनाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए यहां अभी और आरामदायक कुर्सियां लगायी जायेंगी. इसके अलावा मनोरंजन के लिए एलइडी टीवी भी लगाया गया है.
रिटायरिंग रूम में आने-जाने के लिए लग रहा है लिफ्ट :
रांची स्टेशन के प्रथम तल्ले पर रियायरिंग रूम में आने-जाने के लिए लिफ्ट लगाया गया है. स्टेशन मास्टर ने बताया कि यह कार्य एक सप्ताह में पूरा कर लिया जायेगा.
Posted By : Sameer Oraon