IRCTC/ Indian Railway News : यात्रियों की मांग पर ट्रेनों का होगा विस्तार, इन चार ट्रेनों का परिचालन जल्द
गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले रांची रेल मंडल के अंतर्गत 66 जोड़ी मेल-पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था. हालात काबू में आने के बाद रांची रेल मंडल के हटिया, रांची और मुरी रेलवे स्टेशनों से फिलहाल 39 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. इसमें 26 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस और 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जबकि 27 जोड़ी नियमित ट्रेनों का परिचालन अब भी नहीं हो पा रहा है. इनमें रांची-नयी दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति, रांची-आरा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं.
irctc news update, jharkhand new train update : रांची : यात्रियों की मांग पर रांची रेल मंडल ने चार और ट्रेनों को चलाने का प्रस्ताव कोलकाता स्थित दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को भेजा है. इनमें हटिया-तपस्विनी एक्सप्रेस, कामख्या एक्सप्रेस, रांची-जयनगर एक्सप्रेस और रांची-भागलपुर एक्सप्रेस शामिल हैं. दरअसल, कोरोना संकट के कारण लंबे समय से इन ट्रेनों का परिचालन बंद है, जिससे यात्री परेशान हैं. तपस्विनी एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में विद्यार्थी भुवनेश्वर जाते हैं. वहीं, रांची-जयनगर ट्रेन को लेकर विभिन्न संगठनों ने डीआरएम को मांग पत्र सौंपा है.
गौरतलब है कि कोरोना काल से पहले रांची रेल मंडल के अंतर्गत 66 जोड़ी मेल-पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन होता था. हालात काबू में आने के बाद रांची रेल मंडल के हटिया, रांची और मुरी रेलवे स्टेशनों से फिलहाल 39 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो चुका है. इसमें 26 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस और 13 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जबकि 27 जोड़ी नियमित ट्रेनों का परिचालन अब भी नहीं हो पा रहा है. इनमें रांची-नयी दिल्ली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस, रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस, रांची-नयी दिल्ली संपर्क क्रांति, रांची-आरा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. यात्रियों की मांग पर ट्रेनों का परिचालन होने तथा हर Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.
Posted By : Sameer Oraon