Indian Railway News: रांची- दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन पर खाने पीने की सुविधा बहाल, ऐसे करें बुकिंग
रांची-नयी दिल्ली- राजधानी एक्सप्रेस में खाने पीने की सुविधा दोबारा बहाल हो गय़ी है. कोरोना संक्रमण के कारण ये सुविधा बंद कर दी गयी थी. इसे आप आइआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं.
रांची : रांची-नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (20839/20840) में यात्रियों के लिए खान-पान की सुविधा शनिवार से दोबारा बहाल कर दी गयी है. कोरोना काल में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए अब तक यह सेवा बंद थी. ऐसे में यात्रियों को या तो अपने साथ खाने-पीने का सामान ले जाना पड़ता था.
कई यात्री या तो स्टेशन से खाना लेते थे या ऑनलाइन पैक्ड फूड की बुकिंग करते थे. इस ट्रेन में दोबारा खान-पान सेवा बहाल होने पर यात्रियों ने प्रसन्नता जतायी है. रेलवे की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, रांची-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (20839) में 15 जनवरी से, जबकि नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस (20840) में 17 जनवरी से खान-पान की सुविधा दोबारा शुरू की गयी है.
जिन यात्रियों ने पहले ही टिकट बुक करा लिया था और उस दौरान खान-पान सेवा उपलब्ध नहीं होने से यह विकल्प नहीं चुन सके थे, वह आइआरसीटीसी की वेबसाइट से खान-पान सेवा की बुकिंग करा सकते हैं. यह सुविधा ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले यानी ट्रेन के प्रस्थान के समय से चार घंटे पहले तक उपलब्ध रहेगी. पीआरएस काउंटर टिकट वाले यात्री भी आइआरसीटीसी की वेबसाइट का उपयोग कर ऑनलाइन भुगतान के माध्यम से खान-पान सेवा का लाभ ले सकते हैं.