12 दिसंबर को वैष्णो देवी के लिए रांची से चलेगी विशेष ट्रेन, लेकिन यात्रियों को इन शर्तों को मानना होगा जरूरी
रांची स्टेशन से 12 दिसंबर को वैष्णो देवी-उत्तर भारत दर्शन यात्रा शुरू होगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा करवाये जा रहे ‘उत्तर भारत दर्शन’ में आठ रात व नौ दिन की यात्रा होगी.
IRCTC/ Indian Railway News, Jharkhand Train News रांची : रांची स्टेशन से 12 दिसंबर को विशेष ट्रेन से वैष्णो देवी-उत्तर भारत दर्शन यात्रा शुरू होगी. 20 दिसंबर को यात्रा का समापन होगा. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा करवाये जा रहे ‘उत्तर भारत दर्शन’ में आठ रात व नौ दिन की यात्रा होगी. इसमें शामिल होने से पूर्व सभी तीर्थ यात्रियों को वैक्सीन की दोनों (फर्स्ट और सेकेंड) डोज लेना अनिवार्य होगा.
वहीं, प्रत्येक यात्री का चार लाख रुपये का बीमा कराया जायेगा. मंगलवार को यह जानकारी आरआइसीटीसी कोलकाता के चीफ सुपरवाइजर मुकेश कुमार, आइआरसीटीसी रांची के एरिया मैनेजर जुबराज मिंज ने संयुक्त रूप से टाटानगर स्टेशन स्थित सभागार में आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में दी.
अधिकारियों ने बताया कि यह तीर्थ यात्रा रांची, बोकारो, धनबाद, आसनसोल, चितरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन होकर हरिद्वार, ऋषिकेश, मथुरा, वृंदावन, रामजन्म भूमिअयोध्या होते हुए वैष्णोदेवी जाकर पुन: रांची स्टेशन में आकर यात्रा समाप्त होगी. ट्रेन में एसी श्रेणी के प्रति बर्थ टिकट 14,175 और नन एसी का किराया 8,505 रुपये होगा.
Posted by : Sameer Oraon