Indian Railway News: झारखंड से खुलने वाली ये ट्रेन 21 मई तक रहेंगी रद्द, देखें पूरी सूची
आद्रा रेलवे स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य होने की वजह से झारखंड से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. जिसमें खड़गपुर-रांची-खड़गपुर और बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर प्रमुख हैं
रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा रेलवे स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 08641/08642 आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू पैसेंजर 31 मई तक, ट्रेन संख्या 18085/18086 खड़गपुर-रांची-खड़गपुर मेमू 27 से 31 मई तक, ट्रेन संख्या 08695/08696 बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर 27 से 31 मई तक, ट्रेन संख्या 18627/18628 हावड़ा-रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 30 मई को रद्द रहेगी.
हटिया-एलटीटी-हटिया की रद्द अवधि में विस्तार :
रांची रेल मंडल से चलनेवाली ट्रेन संख्या 12812/12811 (हटिया-एलटीटी-हटिया) एक्सप्रेस की रद्द अवधि में विस्तार किया गया है. ट्रेन संख्या 12812 हटिया-एलटीटी 27 व 28 मई और 03, 04, 10, 11, 17 व 18 जून को हटिया से रद्द रहेगी.
वहीं, ट्रेन संख्या 12811 (एलटीटी-हटिया) एक्सप्रेस 29 व 30 मई अौर 05, 06, 12, 13, 19 व 20 जून को एलटीटी से रद्द रहेगी. मालूम हो कि रेलवे द्वारा इससे पहले भी एक माह के लिए ट्रेन रद्द करने की घोषणा की गयी थी.
झारखंड में दिसंबर तक खुलेंगी 6 नयी ट्रेनें
दिसंबर, 2022 तक देवघर, गोड्डा और मधुपुर से छह नयी ट्रेनों का तोहफा मिलेगा. गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे के प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नयी ट्रेनों की मंजूरी दी है. इससे देवघर से कोडरमा, मधुपुर से दिल्ली वाया पटना, जसीडीह से दिल्ली वाया गिरिडीह-कोडरमा, देवघर से बेंगलुरु, गोड्डा से पटना और गोड्डा से कोलकाता के लिए नयी ट्रेन खुलेगी. इन सभी ट्रेनों का शुभारंभ दिसंबर माह तक अलग-अलग माह में होगा.
Posted By: Sameer Oraon