23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची से चलने वाली इन ट्रेनों में शुरू हुई अनारक्षित टिकट की सुविधा, जानिए क्यों हो रही इसकी शुरुआत

कोरोना संक्रमण में यात्रियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है, इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित सीटों के लिए टिकट की सुविधा दोबारा शुरू की है. इन ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाये गये हैं.

रांची : कोरोना संक्रमण में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित सीटों के लिए टिकट की सुविधा बंद कर दी थी. अब रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दोबारा शुरू कराया है. कई ट्रेनों में अनारक्षित टिकट की सुविधा दोबारा शुरू कर दी है. 20 जोड़ी ट्रेनों में अनारक्षित कोच लगाये गये हैं.

अनारक्षित सीटें :

रांची-चोपन-रांची, रांची-सासाराम-रांची, रांची-आरा-रांची, हटिया-पूर्णिया कोर्ट-हटिया, हटिया-इस्लामपुर-हटिया, खड़गपुर-रांची-खड़गपुर, हटिया- झारसुगुड़ा-हटिया, टाटानगर-हटिया-टाटानगर, बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी, बरकाकाना-टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर, हटिया- राउरकेला-हटिया पैसेंजर,

बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू, रांची-आसनसोल-रांची मेमू, टाटानगर-हटिया-टाटानगर मेमू, रांची-टोरी-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, रांची-लोहरदगा-रांची मेमू, आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू, वर्दवान-हटिया-वर्द्धमान मेमू.

क्यों शुरू हो रही है ये सुविधा?

भारतीय रेलवे ने इसकी शुरुआत इसलिए की है, क्योंकि यात्रियों की तरफ से इसे शुरू किए जाने की मांग लगातार हो रही थी. दरअसल, आरक्षित टिकट महंगी पड़ती है, जिससे रोजाना सफर करने वालों का खर्च बढ़ गया था. इतना ही नहीं, आरक्षित टिकट की बुकिंग करने में रिजर्वेशन चार्ज भी देना पड़ रहा था और समय भी बहुत लगता था. अब अनारक्षित टिकट यानी चालू टिकट से ग्राहकों को राहत मिलेगी.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें