रांची से हावड़ा के बाद पटना के लिए भी चलेगी वंदे भारत ट्रेन, यात्रियों का बचेगा दो से तीन घंटे का समय

कल निर्मला सितारमण ने बजट में 400 नयी वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की, अब रांची से पटना के लिए भी इसे चलाने की तैयारी हो रही है. रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पहले ही से चल रही है

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2022 8:56 AM

रांची : आम बजट में देश में 400 नयी वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की गयी है. हालांकि, रांची से हावड़ा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी पहले से चल रही है. दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय के अधिकारी ने बताया कि अब रांची-पटना के लिए भी वंदे भारत एक्सप्रेस मिलने की संभावना बढ़ गयी है.

पूर्व में रेलवे द्वारा वंदे भारत ट्रेन के लिए 56 रैक का निर्माण करने की बात कही गयी थी. अब वित्त मंत्री ने 400 ट्रेन चलाने की घोषणा की है, तो इसका लाभ बिहार-झारखंड के लोगों को भी मिलेगा.

उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना सर्वप्रथम उन्हीं रूट पर है, जहां यात्री आठ से 10 घंटे में अपना सफर पूरा करते हैं. वर्तमान में चलने वाली रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेन को 418 किमी की दूरी तय करने में लगभग आठ घंटे लगते हैं. इस रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलने से यात्रियों का दो से तीन घंटे का समय बचेगा.

रांची से लखनऊ के बीच सीधी ट्रेन का भेजा प्रस्ताव

रांची. रांची रेल डिवीजन ने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय गार्डन रीच,कोलकाता को नयी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा है. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रांची से लखनऊ के लिए सीधी ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है. यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने बनारस होते हुए लखनऊ ट्रेन का परिचालन करने की बात कही है. वर्तमान में मुरी जं से लखनऊ के बीच एक ट्रेन का परिचालन हो रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version