IRCTC/Indian Railways News: रांची और हटिया स्टेशन से जल्द चलेंगी ये 10 जोड़ी ट्रेनें, जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है परिचालन

IRCTC/Indian Railways News, Ranchi IRCTC News: रांची और हटिया स्टेशन से जल्द चलेंगी ये 10 जोड़ी ट्रेनें

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2021 9:16 AM
an image

jharkhand railway news, ranchi railway news in Hindi, रांची : रांची और हटिया स्टेशन से देश के विभिन्न राज्यों के लिए यात्री ट्रेनें जल्द शुरू होंगी. रांची रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए मुख्यालय को पत्र लिखा गया है. इन ट्रेनों का परिचालन जनवरी के अंत तक शुरू हो सकता है. रेलवे की विभिन्न यूनियनों व सामाजिक संगठनों ने इन ट्रेनों का परिचालन शुरू करने के लिए डीआरएम को पत्र लिखा था. रांची और हटिया स्टेशन से जल्द 10 जोड़ी ट्रेनें चलने से जुड़ी हर Hindi News से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

इसमें कहा गया था कि झारखंड सहित देश के विभिन्न भागों के नागरिक बड़ी संख्या में चिकित्सा, रोजगार, शिक्षा, सामाजिक-धार्मिक एवं पर्यटन आदि के कार्यों के लिए यात्री ट्रेनों से ही आवागमन करते रहे हैं. इसलिए रेलवे प्रमुख मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन शुरू करने पर विचार करना चाहिए.

New IRCRC Train list From Ranchi: इन ट्रेनों को परिचालन शुरू करने का भेजा गया प्रस्ताव 

1. हटिया-एर्नाकुलम-हटिया

2. हटिया-पुणे- हटिया

3. हटिया-पुरी-हटिया

4. रांची-आनंद विहार-रांची वाया गोमो

5. स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस

6. रांची- नयी दिल्ली गरीब रथ

7. रांची-भुवनेश्वर-रांची

8. रांची-अजमेर-रांची

9. रांची-कामाख्या-रांची

10. रांची-सिंगरौली

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version