दक्षिण-पूर्व रेलवे के सभी मेल-एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी समान्य रूप से, नंबरों में भी हुआ बदलाव
दक्षिण-पूर्व रेलवे ने सभी मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेन के तैर पर चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा कोरोना के कारण जिन ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत स्थानों पर नहीं होता था वहां अब पूर्व की तरह ठहराव होगा. सभी स्पेशल ट्रेनों के नंबर पूर्व की तरह कर ही निर्धारित कर दिये जायेंगे.
Indian Railway News Jharkhand रांची : दक्षिण-पूर्व रेलवे ने सभी मेल-एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को सामान्य ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया है. कोरोना के कारण जिन ट्रेनों का ठहराव कई स्टेशनों पर नहीं किया जा रहा था, वहां अब पूर्व की तरह ठहराव होगा. स्पेशल ट्रेनों का शूल्य अंक को भी हटाया जायेगा. अगले सात दिनों के अंदर सभी स्पेशल ट्रेनों के नंबर पूर्व की तरह कर दिये जायेंगे.
रेलवे अधिकारी के अनुसार ट्रेनों के सामान्य परिचालन और स्पेशल का टैग हटाने की दिशा में रेलवे ने पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम को दिन में छह घंटे तक बंद रखने का निर्णय लिया है. सामान्य ट्रेनों के आधार पर टिकट का आरक्षण हो सके. इसमें रात्रि 11.30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक सिस्टम को बंद रखा जायेगा. मालूम हो कि रांची रेल मंडल में वर्तमान में 44 स्पेशल ट्रेन का परिचालन हो रहा है. इसका किराया यात्रियों से 10 से 30 प्रतिशत अधिक लिया जा रहा है. अब सामान्य किराया देना पड़ेगा.
25 स्पेशल ट्रेनों को किया गया सामान्य
स्पेशल नं. नया नंबर ट्रेन का नाम
02241 20839 रांची-नयी दिल्ली
02896 22892 रांची-हावड़ा
08609 18609 रांची-एलटीटी
08619 18619 रांची-दुमका
02847 12877 रांची-दिल्ली गरीब रथ
02849 22845 हटिया-पुणे
08605 18105 राउरकेला-जयनगर
08635 18635 रांची-सासाराम
08640 18640 रांची-आरा
02409 22837 हटिया-एर्नाकुलम
02525 12825 रांची-आनंदविहार
हटिया-झारसुगुड़ा रद्द
रांची. चक्रधरपुर मंडल के झारसुगड़ा रेलवे यार्ड में मालगाड़ी के बेपटरी होने के कारण हटिया-झारसुगुड़ा ट्रेन रद्द कर दी गयी. रेलवे के अधिकारी ने बताया कि 08176 झारसुगुड़ा-हटिया मेमू पैसेंजर ट्रेन एवं ट्रेन संख्या (08175) हटिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर ट्रेन को रद्द किया गया.
Posted By : Sameer Oraon