IRCTC/Indian Railways News : सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद झारखंड में रेल सुविधाओं की क्या है स्थिति, पढ़िए क्या हैं मांगें

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, रांची न्यूज : केंद्रीय रेलवे बजट को लेकर झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन व चेंबर ने रेल मंत्रालय को कई सुझाव दिये हैं. झारखंड से नयी ट्रेनों के साथ ही यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गयी है. चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा है कि रेल मंत्रालय को सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद झारखंड में रेल सुविधाओं की कमी है. रेल बजट में हर बार झारखंड को रेल सुविधाओं के मामले में उपेक्षित रखा जाता है. एसोसिएशन व चेंबर ने रेल मंत्रालय से रांची रेल डिवीजन से संचालित ट्रेनों में नयी बोगियां लगाने, रांची से हरिद्वार, देहरादून, आगरा और इंदौर के लिए नयी ट्रेन चलाने तथा दक्षिण-पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय रांची में खोलने की मांग की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2021 10:24 AM
an image

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, रांची न्यूज : केंद्रीय रेलवे बजट को लेकर झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन व चेंबर ने रेल मंत्रालय को कई सुझाव दिये हैं. झारखंड से नयी ट्रेनों के साथ ही यात्री सुविधाएं बढ़ाने की मांग की गयी है. चेंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने कहा है कि रेल मंत्रालय को सर्वाधिक राजस्व देने के बावजूद झारखंड में रेल सुविधाओं की कमी है. रेल बजट में हर बार झारखंड को रेल सुविधाओं के मामले में उपेक्षित रखा जाता है. एसोसिएशन व चेंबर ने रेल मंत्रालय से रांची रेल डिवीजन से संचालित ट्रेनों में नयी बोगियां लगाने, रांची से हरिद्वार, देहरादून, आगरा और इंदौर के लिए नयी ट्रेन चलाने तथा दक्षिण-पूर्व रेलवे का जोनल कार्यालय रांची में खोलने की मांग की है.

महानगरों की तर्ज पर झारखंड के सभी प्रमुख शहरों के बीच जैसे हटिया से जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद, चंद्रपुरा, डालटनगंज, चाईबासा व गिरिडीह सहित अन्य प्रमुख शहरों के बीच नियमित रूप से लोकल ट्रेनों को परिचालित करने, ट्रेनों में यात्री सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ वाईफाई सुविधाएं देने, वैश्विक महामारी के दौरान बंद ट्रेन फिर से चालू करने, यशवंतपुर व जयपुर के लिए परिचालित ट्रेनों को प्रतिदिन करने, सूरत के लिए परिचालित ट्रेन को अहमदाबाद तक विस्तारित करने आदि की मांग की गयी है.

इधर, झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के सचिव प्रेम कटारुका ने भी रेल मंत्री को पत्र लिख कर विभिन्न राज्यों की राजधानी जैसे मध्य प्रदेश, मेघालय, असम व गुजरात की राजधानी तक ट्रेन चलाने की मांग की है. वहीं एचइसी की तरफ से हटिया स्टेशन का दूसरा प्रवेश द्वार बनाने आदि की मांग की है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version