पुरुलिया के रास्ते हावड़ा से रांची के लिए नयी स्पेशल ट्रेन, 29 दिसंबर को हटिया से जाने वाली ये ट्रेन रहेगी रद्द

IRCTC/Indian Railways News: पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच रेल से आवागमन करने वालों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से खुशखबरी है. कोलकाता से सटे हावड़ा स्टेशन से रांची के लिए 23 दिसंबर, 2020 से एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी. वहीं, हटिया से यशवंतपुर जाने वाली हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन को 29 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2020 12:26 PM

कोलकाता/रांची : पश्चिम बंगाल और झारखंड के बीच रेल से आवागमन करने वालों के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से खुशखबरी है. कोलकाता से सटे हावड़ा स्टेशन से रांची के लिए बुधवार (23 दिसंबर, 2020) से एक अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की गयी है. वहीं, हटिया से यशवंतपुर जाने वाली हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन को 29 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने कहा है कि यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-रांची-हावड़ा त्रि-साप्ताहिक ट्रेन की शुरुआत की गयी है. 23 दिसंबर से यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी. बताया गया है कि 02895 हावड़ा-रांची अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को हावड़ा से चलेगी.

यह ट्रेन हावड़ा से दिन में 12:50 बजे खुलेगी और रात के 9:10 बजे रांची पहुंचा देगी. रास्ते में यह ट्रेन खड़गपुर में 14:40 बजे पहुंचेगी और 14:45 बजे खुल जायेगी. चाकुलिया में 15:37 बजे पहुंचने के 2 मिनट बाद 15:39 बजे यह ट्रेन चलेगी और 16:40 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

Also Read: एएमयू के बाद 24 दिसंबर को विश्व भारती विश्वविद्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ जायेंगे बोलपुर

टाटानगर से 16:45 बजे खुलकर 18:35 बजे पुरुलिया पहुंचेगी और यहां से 2 मिनट बाद 18:37 बजे प्रस्थान कर जायेगी. झालिदा में ट्रेन का आगमन 19:27 बजे होगा और यहां से 19:28 बजे प्रस्थान करेगी. मुरी में 19:50 बजे पहुंचने वाली यह ट्रेन 19:52 बजे रवाना हो जायेगी और रात के 21:10 बजे रांची पहुंचा देगी.

इसी तरह 02896 रांची-हावड़ा अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन बुधवार, गुरुवार और शनिवार को रांची से चलेगी. यह ट्रेन सुबह 7 बजे रांची से रवाना होगी और दोपहर 3:10 बजे हावड़ा पहुंच जायेगी. इस ट्रेन का ठहराव मुरी, जालिदा, पुरुलिया, टाटानगर, चाकुलिया और खड़गपुर में होगा.

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक, यह ट्रेन रांची से खुलने के बाद 08:03 बजे मुरी पहुंचेगी. यहां से 08:05 बजे रवाना होगी और 8:22 बजे झालिदा पहुंचेगी. 08:23 बजे झालिदा से चलकर 9:10 बजे पुरुलिया पहुंचेगी. टाटानगर में ट्रेन 10:50 बजे पहुंच जायेगी.

Also Read: बंगाल में चढ़ा सियासी पारा, अमित शाह-पीएम मोदी हुए सक्रिय, भाजपा से लड़ने और किला बचाने मैदान में उतरीं ममता बनर्जी

टाटानगर से 11:00 बजे यह ट्रेन खुलेगी और 12:02 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. यहां से 12:04 बजे प्रस्थान करने के बाद 13:13 बजे खड़गपुर में रुकेगी. 13:15 बजे खड़गपुर से चलकर यह रांची-हावड़ा त्रिसाप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दोपहर 15:10 बजे हावड़ा पहुंच जायेगी. यात्री केवल आरक्षित टिकट लेकर ही इन ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे.

हटिया-यशवंतपुर साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल रद्द

ट्रेन संख्या 02835 हटिया-यशवंतपुर (साप्ताहिक) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन मंगलवार 29 दिसंबर) को हटिया से रद्द रहेगी. दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल पर राजामुंद्री स्टेशन में नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य होने के कारण हटिया से चलने वाली ट्रेन को रद्द किया गया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version