IRCTC/Indian Railways News : हटिया रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, बनेंगे दो नये प्लेटफॉर्म और बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, ये है लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, रांची न्यूज : हटिया रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. रेलवे स्टेशन पर दो नये प्लेटफॉर्म नंबर 04 और 05 का निर्माण किया जायेगा. वर्तमान में हटिया रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म (एक, दो व तीन नंबर) से ही ट्रेनों का आवागमन होता है. भविष्य की योजनाओं को देखते हुए इसकी तस्वीर बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2021 6:15 PM
an image

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand News, रांची न्यूज : हटिया रेलवे स्टेशन पर नागरिक सुविधाएं बढ़ाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गयी है. रेलवे स्टेशन पर दो नये प्लेटफॉर्म नंबर 04 और 05 का निर्माण किया जायेगा. वर्तमान में हटिया रेलवे स्टेशन पर तीन प्लेटफॉर्म (एक, दो व तीन नंबर) से ही ट्रेनों का आवागमन होता है. भविष्य की योजनाओं को देखते हुए इसकी तस्वीर बदलने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने पर भी जोर दिया जायेगा.

रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हटिया-बंडामुंडा डबलिंग लाइन के बनने से काफी संख्या में ट्रेनों का परिचालन भविष्य में होगा. वहीं, एचइसी क्षेत्र में स्मार्ट सिटी बन रही है. एचइसी क्षेत्र से हटिया स्टेशन आने-जाने की योजना अगर भविष्य में धरातल पर उतरती है, तो दूसरी ओर से स्टेशन में सेकेंड इंट्री बनायी जा सकती है.

Also Read: FASTag News : झारखंड के सभी टोल प्लाजा पर वाहनों में FASTag अनिवार्य, नहीं रहने पर जेब करनी होगी ढीली

इसे देखते हुए कार्य किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को हटिया स्टेशन आने-जाने में सुविधा हो. डीआरएम नीरज अंबष्ठ ने कहा कि भविष्य की योजना को देखते हुए हटिया स्टेशन का विस्तारीकरण किया जा रहा है. आनेवाले दिनों में यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर कई तरह की सुविधाएं मिलेंगी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में बदलने वाला है मौसम का मिजाज, पढ़िए किन-किन जिलों में हैं बारिश के आसार और वज्रपात की है आशंका, ये है लेटेस्ट अपडेट

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version