Indian Railways News : रांची रेलवे स्टेशन की बदलेगी सूरत, बढ़ेंगी यात्री सुविधाएं, DRM ने दिए ये निर्देश
रांची रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलेगी. अब यात्रियों के बैठने के लिए नयी तकनीक से चबूतरे बनवाये जायेंगे. विभिन्न स्टॉलों को सुनियोजित तरीके से लगवाया जायेगा. इतना ही नहीं, स्ट्रेचर व व्हील चेयर को भी दुरुस्त किया जायेगा. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए.
IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : रांची रेलवे स्टेशन की तस्वीर जल्द बदली-बदली सी दिखेगी. यात्रियों के बैठने के लिए न सिर्फ नयी तकनीक से चबूतरे बनेंगे, बल्कि स्टॉल, स्ट्रेचर व ह्वील चेयर भी व्यवस्थित दिखेंगे. पार्किंग में भी सलीके से वाहन लगे दिखेंगे. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन व रेलवे कॉलोनी का निरीक्षण किया. डीआरएम ने स्टेशन पर यात्रियों के बैठने के लिए बनाये गये चबूतरे को नयी तकनीक से बनवाने, स्टॉल को सुनियोजित तरीके से लगवाने, स्ट्रेचर व व्हील चेयर को दुरुस्त करने, पार्किंग क्षेत्र में सुनियोजित तरीके से वाहनों को लगाने और ऑटो चालकों द्वारा अनायास जाम लगाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने रेलवे कॉलोनी में बन रहे नये आवासों की भी जानकारी अधिकारियों से ली. उन्होंने आवासों में पानी की सप्लाई दुरुस्त करने और पानी की बर्बादी पर निगरानी रखने को कहा. श्री गुप्ता ने रांची रेल डिवीजन के खेल के मैदानों को दुरुस्त करने और खिलाड़ियों के प्रशिक्षण के लिए अच्छी व्यवस्था करने का निर्देश दिया.
Also Read: Coal India Recruitment 2021 : Coal India में इन पदों पर होगी अफसरों की बहाली, ऐसे करें आवेदन
रांची रेलवे स्टेशन की तस्वीर बदलेगी. अब यात्रियों के बैठने के लिए नयी तकनीक से चबूतरे बनवाये जायेंगे. विभिन्न स्टॉलों को सुनियोजित तरीके से लगवाया जायेगा. इतना ही नहीं, स्ट्रेचर व व्हील चेयर को भी दुरुस्त किया जायेगा. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने इस बाबत अधिकारियों को निर्देश दिए.
रांची रेलवे स्टेशन के पार्किंग क्षेत्र में अब सुनियोजित तरीके से वाहनों को लगाया जायेगा. इतना ही नहीं, ऑटो चालकों द्वारा अनायास जाम लगाने पर कार्रवाई करने का इन्होंने निर्देश दिया है. डीआरएम प्रदीप गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान धिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर में बेवजह जाम नहीं लगे, इसका ख्याल रखा जाये और ऑटो चालकों द्वारा लापरवाही बरती जाये, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये.
Also Read: झारखंड के सरायकेला सदर अस्पताल में तीसरी मंजिल से कूद कर मरीज ने की Suicide, ये थी वजह
Posted By : Guru Swarup Mishra