IRCTC/Indian Railways News: 8 दिसंबर से नये समय पर चलेगी रांची-सासाराम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, टाइम-टेबल और रूट यहां देखें
IRCTC/Indian Railways News: झारखंड की राजधानी रांची और बिहार के सासाराम के बीच चलने वाली रांची-सासाराम-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दिसंबर में बंद नहीं किया जायेगा. यह ट्रेन अब नये समय पर चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रविवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी.
IRCTC/Indian Railways News: रांची : झारखंड की राजधानी रांची और बिहार के सासाराम के बीच चलने वाली रांची-सासाराम-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दिसंबर में बंद नहीं किया जायेगा. यह ट्रेन अब नये समय पर चलेगी. दक्षिण पूर्व रेलवे ने रविवार को ट्वीट करके यह जानकारी दी.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने ट्वीट में कहा है कि दपूरे ने 08635/08634 रांची-सासाराम-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दिसंबर, 2020 तक नये समय पर चलाने का निर्णय किया है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेन को अवधि विस्तार दिया गया है.
रांची-सासाराम-रांची फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार को छोड़कर हर दिन चलेगी. 8 दिसंबर, 2020 से यह ट्रेन रांची से शाम 5:00 बजे खुलेगी, जबकि सासाराम से इसके खुलने का समय दोपहर 3:40 बजे रखा गया है. यह ट्रेन रांची से शनिवार को और सासाराम से रविवार को नहीं खुलेगी.
दक्षिण पूर्व रेलवे ने बताया है कि रांची और सासाराम के बीच पड़ने वाले स्टेशनों पिस्का, लोहरदगा, टोरी, डाल्टेनगंज, गढ़वा रोड, जपला और डेहरी ऑन सोन पर यह ट्रेन रुकेगी. अभी तक के निर्णय के मुताबिक, यह ट्रेन 31 अक्टूबर, 2020 तक रांची से सासाराम के बीच चलेगी.
South Eastern Railway has decided to continue 08635/08634 Ranchi-Sasaram-Ranchi Festival Special with revised timings upto December 2020#RailParivar pic.twitter.com/t97d1l4HJw
— South Eastern Railway (@serailwaykol) December 6, 2020
दोनों ओर से चलने वाली इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में एसएलआर के 2 कोच होंगे, जबकि सामान्य श्रेणी के 7 कोच लगे होंगे. सामान्य श्रेणी के चेयर कार के 3 कोच, वातानुकूलित चेयर कार के 2 कोच सहित कुल 14 कोच लगे होंगे. इस ट्रेन के चलने से सासाराम आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
Also Read: Jharkhand Naxal News: गुमला-खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक लाख का इनामी एरिया कमांडर गिरफ्तार
इतना ही नहीं, सासाराम और रांची के बीच पड़ने वाले झारखंड के कई स्टेशनों से सासाराम और रांची की यात्रा करने वालों को भी सहूलियत होगी. यही वजह है कि इस ट्रेन को अवधि विस्तार मिलने की सूचना से पलामू, गढ़वा, लोहरदगा समेत अन्य जिलों के लोग बेहद खुश हैं. इन क्षेत्रों के प्रबुद्ध लोगों ने भारतीय रेलवे को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
Posted By : Mithilesh Jha