19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/ Indian Railways News : 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी टावर कार, जानें ब्रेकडाउन साइट पर कैसे पहुंचेगी मदद

IRCTC/ Indian Railways News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार की कई खूबियां हैं. टावर कार के द्वारा विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों पर ऊपरी उपस्कर (OHE) की मरम्मत, रखरखाव (मेंटेनेंस), निरीक्षण, पेट्रोलिंग आदि कार्य किया जाता है.

IRCTC/ Indian Railways News, Jharkhand News, Ranchi News, रांची : अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार का उद्घाटन रांची रेल मंडल प्रबंधक नीरज अम्बष्ठ ने किया. हटिया रेलवे स्टेशन पर इस टावर कार का उद्घाटन हुआ है. इस टावर कार की कई खूबियां हैं. जहां यह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, वहीं ब्रेकडाउन साइट पर इस टावर कार की मदद से कम समय में पहुंचा जा सकता है.

110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार की कई खूबियां हैं. टावर कार के द्वारा विद्युतीकृत रेलवे सेक्शनों पर ऊपरी उपस्कर (OHE) की मरम्मत, रखरखाव (मेंटेनेंस), निरीक्षण, पेट्रोलिंग आदि कार्य किया जाता है.

नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर की खूबियां

यह उच्च गुणवत्ता वाला टावर कार सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस टावर कार में 2 इंजन है. एक समय में एक इंजन कार्य करता है, जबकि दूसरा इंजन स्टैंडबाई के तौर पर रहता है. इस टावर कार में ट्रेक्शन अल्टरनेटर, पावर रेक्टिफायर, ट्रेक्शन मोटर, ऑग्जीलियरी अल्टरनेटर, मोटर स्विच एवं अन्य उपकरण लगे हुए हैं.

Also Read: फेसबुक और यू- ट्यूब के जरिये रामगढ़ में सरकारी स्कूल के बच्चे कर रहे पढ़ाई, ई- पाठशाला से मिल रहा है लाभ

इस टॉवर कार की गति अन्य टावर कारों की गति से अधिक है. यह टावर कार अधिकतम 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. इससे ब्रेकडाउन साइट पर इस टावर कार की मदद से कम समय में पहुंचा जा सकता है. वहीं, इसके द्वारा अधिकतम 60 टन वजन के उपकरणों को भी ले जाया जा सकता है.

इसके अलावा एक उच्च क्षमता वाला ध्वनि रहित जनरेटर सेट भी लगाया गया है. ऊपरी उपस्करों के निरीक्षण के लिए कैमरे भी लगे हैं. साथ ही ऊपरी उपस्करों के जांच एवं मरम्मत के लिए केबिन, अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बैठने के लिए 2 केबिन एवं एक छोटी रसोई की भी व्यवस्था इस टावर कार में की गयी है.

इस नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार के उद्घाटन मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एमएम पंडित, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जीसी हेंब्रम, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (ट्रेक्शन) एआर दास, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (सामान्य) कुलदीप कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मोहम्मद इरशाद गोरी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी हटिया स्टेशन पर उपस्थित थे. 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला नये डीजल इलेक्ट्रिक टावर कार तथा Breaking News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

Also Read: Jharkhand Budget Session 2021 : हंगामे के बीच सदन में 7323 करोड़ का अनुपूरक बजट हुआ पेश, जानें क्या है अनुपूरक बजट

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें