21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC/Indian Railways News : साउथ सेंट्रल रेलवे में कार्य होने से दक्षिण पूर्व रेलवे रूट की कई ट्रेन हुई रद्द, जानें latest update

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand news, Ranchi news, रांची : साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) के राजमुंद्री में प्री नॉन इंटरलॉकिंग (Pre non interlocking) व नॉन इंटरलॉकिंग (Non interlocking- NI) कार्य होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे रूट (South Eastern Railway route) की दर्जनभर गाड़ियां प्रभावित रहेगी. यह कार्य 20 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक चलेगी. इसके कारण 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा.

IRCTC/Indian Railways News, Jharkhand news, Ranchi news, रांची :
साउथ सेंट्रल रेलवे (South Central Railway) के राजमुंद्री में प्री नॉन इंटरलॉकिंग (Pre non interlocking) व नॉन इंटरलॉकिंग (Non interlocking- NI) कार्य होने के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे रूट (South Eastern Railway route) की दर्जनभर गाड़ियां प्रभावित रहेगी. यह कार्य 20 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक चलेगी. इसके कारण 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन को रद्द किया गया है. वहीं, एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जायेगा.

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

1. शालीमार-सिंकदराबाद- शालीमार स्पेशल ट्रेन
30 दिसंबर, 2020 व 6 जनवरी, 2021 को शालीमार से सिकंदराबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02773) शालीमार- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन तथा 29 दिसंबर, 2020 व 5 जनवरी, 2021 को सिकंदराबाद से शालीमार के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02774) सिकंदराबाद- शालीमार स्पेशल ट्रेन की परिचालन रद्द रहेगी.

2. हावड़ा-पुडुचेरी-हावड़ा स्पेशल ट्रेन
27 दिसंबर, 2020 व 3 जनवरी, 2021 को हावड़ा से पुडुचेरी के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02867) हावड़ा-पुडुचेरी स्पेशल ट्रेन तथा 30 दिसंबर, 2020 व 6 जनवरी, 2021 को पुडुचेरी से हावड़ा के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02868) पुडुचेरी- हावड़ा स्पेशल ट्रेन को नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रद्द किया गया है.

Also Read: Christmas Countdown 2020 : रांची के बाजारों में सजा क्रिसमस ट्री व चरनी से लेकर सांता क्लॉज, हर साइज के गिफ्ट भी है उपलब्ध

3. हटिया- यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन
29 दिसंबर, 2020 व 5 जनवरी, 2021 को हटिया से यशवंतपुर के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या (02835) हटिया-यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा 1 जनवरी, 2021 व 8 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर से हटिया के लिए आने वाली ट्रेन संख्या (02836) यशवंतपुर- हटिया स्पेशल ट्रेन रद्द है.

4. टाटा- यशवंतपुर- टाटा स्पेशल ट्रेन
25 दिसंबर, 2020 व 1 जनवरी, 2021 को टाटा से यशवंतपुर के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02889) टाटा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा 28 दिसंबर, 2020 व 4 जनवरी, 2021 को यशवंतपुर से टाटा के लिए छूटने वाली ट्रेन संख्या (02890) यशवंतपुर- टाटा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

हावड़ा- यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन का मार्ग परिवर्तित

इसके अलावा 24 दिसंबर, 2020 से 7 जनवरी, 2021 तक ट्रेन संख्या (02873) हावड़ा- यशवंतपुर स्पेशल ट्रेन तथा ट्रेन संख्या (02874) यशवंतपुर- हावड़ा स्पेशल ट्रेन परिवर्तित मार्ग से होकर चलेगी.

Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा एलान, नये साल में युवाओं को मिलेगी नौकरी की सौगात,स्वरोजगार के लिए तैयार हो रहे एक्शन प्लान

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें