IRCTC Latest News, Jharkhand, Bihar, Passenger Train Time Table: 1 अगस्त से रेलवे, बिहार-झारखंड के यात्रियों के लिए कई ट्रेनें वापस से शुरू कर रहा है. दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने छह जोड़ी ट्रेनों के फिर से परिचालन का फैसला लिया है. इन ट्रेनों को कोरोना-लॉकडाउन के कारण अस्थायी रूप से बंद किया गया था.
जैसा कि ज्ञात हो देश में कोरोना के मामलों में कमी आयी है. ऐसे में धीरे-धीरे रेलवे भी कई ट्रेनों का परिचालन विभिन्न राज्यों में शुरू कर रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है. एक अगस्त से शुरू होने वाली इन ट्रेनों को अगले आदेश तक जारी रखा जाएगा. हालांकि, यात्रियों को इन ट्रेनों से यात्रा करने के दौरान कोविड के सभी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा.
-
ट्रेन संख्या 03323: 08.40 बजे खुलेगी, 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी.
-
ट्रेन संख्या 03324: धनबाद से 06.50 बजे खुलेगी, 08.10 बजे सिंदरी टाउन पहुंचेगी.
-
ट्रेन संख्या 03311: बरवाडीह से 02 अगस्त को सुबह 05.10 बजे खुलेगी 10.00 बजे डेहरी ऑन सोन पहुंचेगी.
-
ट्रेन संख्या 03312: डेहरी आन सोन से शाम 6.45 बजे खुलेगी, रात्रि 12.15 बजे बरवाडीह पहुंचेगी.
-
ट्रेन संख्या 03343: गोमो 05.30 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे चोपन पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03344: चोपन से 02 अगस्त को सुबह 07.25 बजे खुलेगी, रात्रि 10.30 बजे गोमो स्टेशन पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03616: 01 अगस्त को गया से दोपहर 03 बजे खुलेगी, रात्रि 09.30 बजे जमालपुर पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03615: 02 अगस्त को जमालपुर से सुबह 08.15 खुलेगी, दोपहर 03.00 बजे गया पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03628: 01 अगस्त से हर दिन शाम 07.30 बजे गया से खुलेगी, रात्रि 12.20 बजे किऊल स्टेशन पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03627: 02 अगस्त से हर दिन किऊल सुबह 05.45 में खुलेगी, 11.15 बजे गया पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03611: 01 अगस्त से हर दिन पटना से दोपहर 03.15 बजे खुलेगी, रात्रि 08.20 बजे सासाराम पहुंचेगी
-
ट्रेन संख्या 03612: 01 अगस्त से हर दिन सुबह 06.05 बजे बजे सासाराम से खुलेगी, सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रूकते हुए 11.30 बजे पटना पहुंचेगी
Posted By: Sumit Kumar Verma