Loading election data...

IRCTC News : दुर्गा पूजा में बिहार, दिल्ली, यूपी जानेवालों को ट्रेनों में नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट

अगर आप भी दुर्गा पूजा में घर या गांव अपने परिजनों के पास जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल दुर्गा पूजा शुरु होने से पहले ही बिहार, यूपी, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है. कई ट्रेनों में तो वेटिंग लिस्ट 100 के पार चली गई है.

By Kunal Kishore | September 27, 2024 1:28 PM
an image

IRCTC News : दुर्गा पूजा में रांची से बिहार, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जम्मू सहित अन्य जगहों पर जानेवाले लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा है. इस कारण यात्री अन्य विकल्प की तलाश कर रहे हैं. ट्रेन संख्या 18309 संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 35 वेटिंग, थर्ड एसी में 15 वेटिंग, 10 अक्तूबर को स्लीपर में 37 वेटिंग व थर्ड एसी में 07 वेटिंग है.

रांची- दिल्ली गरीब रथ में 111 वेटिंग

ट्रेन संख्या 12877 रांची-नयी दिल्ली गरीब रथ में आठ अक्तूबर को 111 वेटिंग व 11 अक्तूबर को 90 वेटिंग है.वहीं, ट्रेन संख्या 18105 राउरकेला-जयनगर में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 71 वेटिंग व थर्ड एसी में 31 वेटिंग, 10 अक्तूबर को स्लीपर में 53 आरएसी व थर्ड एसी में 21 आरएसी है. ट्रेन संख्या 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 44 वेटिंग, थर्ड एसी में 20 वेटिंग, 09 अक्तूबर को स्लीपर में 43 वेटिंग व थर्ड एसी में 74 आरएसी, 10 अक्तूबर को स्लीपर में 17 वेटिंग व थर्ड एसी में 40 आरएसी है.

पटना जाने वाली ट्रेन में भी लोगों को करना पड़ रहा इंतजार

ट्रेन संख्या 18622 हटिया-पाटलीपुत्र में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 36 आरएसी, थर्ड एसी में 10 वेटिंग, नौ अक्तूबर को स्लीपर में 55 आरएसी व थर्ड एसी में 19 वेटिंग, 10 अक्तूबर को थर्ड एसी में 09 वेटिंग है. ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर में आठ अक्तूबर को स्लीपर में 24 आरएसी, 09 अक्तूबर को स्लीपर में 17 आरएसी व 10 अक्तूबर को स्लीपर में 40 आरएसी है.

Also Read: Chhath Puja Special Train: छठ पूजा में बिहार-झारखंड आना हुआ आसान, रेलवे चला रहा 250 स्पेशल ट्रेन

Exit mobile version