IRCTC/ Indian Railways News : स्पेशल ट्रेनें चलाने के नाम पर रेलवे ले रहा है अधिक किराया, जानें रांची से चलने वाली इन ट्रेनों में कितना बढ़ा भाड़ा

इन ट्रेनों में जनरल बोगी को हटा कर स्लीपर बोगी लगा दी गयी है. इसमें बैठने के लिए यात्रियों काे एक दिन पूर्व ही टिकट आरक्षित कराना पड़ता है. उन्हें 30 फीसदी अतिरिक्त किराया भी देना पड़ रहा है. वहीं, ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा भी हटा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2021 11:47 AM

Jharkhand News, Ranchi News, Jharkhand Railway News रांची : रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया लिया जा रहा है. इस कारण वे यात्री सबसे ज्यादा परेशान हैं, जो रोजगार और शिक्षा के लिए रोजाना ट्रेनों से एक शहर से दूसरे शहर आना-जाना करते हैं. रांची रेल डिवीजन में वर्तमान में 37 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.

इन ट्रेनों में जनरल बोगी को हटा कर स्लीपर बोगी लगा दी गयी है. इसमें बैठने के लिए यात्रियों काे एक दिन पूर्व ही टिकट आरक्षित कराना पड़ता है. उन्हें 30 फीसदी अतिरिक्त किराया भी देना पड़ रहा है. वहीं, ट्रेनों में मासिक सीजन टिकट की सुविधा भी हटा दी गयी है.

दूसरी ओर, रांची रेल डिवीजन से चलनेवाली मेमू ट्रेन रांची-लोहरदगा, रांची-टाटा व अन्य के किराया में भी बढ़ोतरी की गयी है. अब रोजाना ट्रेनों में सफर करनेवाले यात्रियों ने ट्रेन में सामान्य बोगी लगाने और पूर्व की भांति किराया लेने की मांग की है. वहीं, झारखंड पैसेंजर एसोसिएशन के सचिव प्रेम कट्टारूका ने डीआरएम, रेल मंत्री को पत्र लिख कर होली से पूर्व स्पेशल ट्रेनों को बंद कर सामान्य ट्रेन चलाने की मांग की है.

ट्रेनों की स्लीपर बोगी के किराया में अंतर

  • नाम पूर्व किराया वर्तमान किराया

  • रांची-धनबाद पैसेंजर ” 35 ” 40

  • रांची-मुरी पैसेंजर ” 15 ” 20

  • रांची-टाटा पैसेंजर ” 35 “40

  • रांची-दुमका ” 75 ” 80

  • हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस ” 620 ” 885

  • हटिया-यशवंतपुर ” 660 ” 940

  • हटिया-हावड़ा ” 255 ” 375

  • हटिया-गोरखपुर मौर्या ” 400 ” 560

  • हटिया-पटना ” 255 ” 380

मुख्यालय के निर्देश पर स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. जब तक अगला आदेश नहीं मिलता है, तबतक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा. रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन के नाम पर यात्रियों से अधिक किराया बसूलने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

– नीरज कुमार सीपीआरओ

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version