23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC / Indian Railway News : लोहरदगा-टोरी लाइन पर चलेगी राजधानी नयी दिल्ली समेत ये नयी ट्रेन, बैठक में आज लिया जायेगा फैसला

मालूम हो कि रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन पिछले करीब तीन वर्ष से बन कर तैयार है. यह लाइन करीब 600 करोड़ की लागत से बनायी गयी है. इस लाइन से रांची-नयी दिल्ली ट्रेन चलाने को लेकर रांची रेल डिवीजन द्वारा पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा गया है.

Jharkhand Train News, Lohardaga Tori Rail Line रांची : इंडियन रेलवे टाइम टेबल कमेटी (आइआरटीटीसी) की बैठक शुक्रवार को दिल्ली में ऑनलाइन होगी. बैठक में रांची-नयी दिल्ली राजधानी ट्रेन को लोहरदगा-टोरी होकर चलाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जायेगा. वहीं रांची-उधना (नयी ट्रेन) व रांची-एलटीटी भी लोहरदगा-टोरी लाइन पर चलाने पर घोषणा की जायेगी.

मालूम हो कि रांची-लोहरदगा-टोरी लाइन पिछले करीब तीन वर्ष से बन कर तैयार है. यह लाइन करीब 600 करोड़ की लागत से बनायी गयी है. इस लाइन से रांची-नयी दिल्ली ट्रेन चलाने को लेकर रांची रेल डिवीजन द्वारा पूर्व में ही प्रस्ताव भेजा गया है.

वहीं स्थानीय सांसद संजय सेठ ने भी लोकसभा में रांची-नयी दिल्ली ट्रेन का लोहरदगा-टोरी होकर चलने की मांग की थी. इस लाइन पर ट्रेन चलने से रांची से दिल्ली व दिल्ली से रांची, रांची से बनारस व बनारस से रांची सहित अन्य शहरों को आने-जाने वाले यात्रियों को काफी समय बचेगा. वहीं रेलवे को ईंधन की भी बचत होगी.

रांची-दिल्ली राजधानी ट्रेन सप्ताह में दो दिन मंगलवार को शुक्रवार को रांची से शाम 6.10 बजे रवाना होगी व दिल्ली अगले दिन सुबह 11.00 बजे पहुंचेगी. वहीं दिल्ली से ट्रेन बुधवार व गुरुवार को दोपहर 12.55 बजे रवाना होगी व रांची सुबह 5.00 बजे पहुंचेगी. रांची से दिल्ली ट्रेन 16 घंटा व 50 मिनट में पहुंचेगी.वहीं दिल्ली से रांची ट्रेन 1 6 घंटा 05 मिनट में पहुंचेगी. लोहरदगा-टोरी लाइन पर चलेगी राजधानी नयी दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन तथा Hindi News से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें