Loading election data...

IRCTC/Indian Railways News : झारखंड में कोरोना का कहर, रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन समेत अन्य ट्रेनें रद्द, ये है लेटेस्ट अपडेट

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना के संक्रमण का असर हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण पर रोक को लेकर मिनी लॉकडाउन लागू किया गया है. इस कारण लोग काफी कम संख्या में घर से निकल रहे हैं. यही वजह है कि यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2021 5:25 PM

IRCTC/Indian Railways News, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना के संक्रमण का असर हर क्षेत्र में देखा जा रहा है. कोरोना संक्रमण पर रोक को लेकर मिनी लॉकडाउन लागू किया गया है. इस कारण लोग काफी कम संख्या में घर से निकल रहे हैं. यही वजह है कि यात्रियों की संख्या में कमी को देखते हुए कई ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण पर ब्रेक के लिए लागू मिनी लॉकडाउन के कारण यात्रियों की संख्या में काफी कमी आ गयी है. इस कारण ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया गया है. ट्रेन यात्रियों की संख्या में निरंतर कमी एवं परिचालन की तकनीकी कारणों से ट्रेनों को रद्द किया गया है. रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कोरोना के कारण रद्द तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Also Read: Coronavirus In Jharkhand : कोरोना से गांवों को बचाने के लिए शुरू हुआ स्वास्थ्य सर्वेक्षण, घर-घर जाकर की जा रही स्वास्थ्य जांच

ट्रेन संख्या 03303 धनबाद -रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03320 रांची-देवघर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 03319 देवघर-रांची एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 मई से अगले आदेश तक रद्द रहेगी.

Also Read: Rajiv Gandhi Death Anniversary 2021 : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि आज, झारखंड कांग्रेस ने गरीबों की ली सुध, कोरोना काल में बांटे मास्क व सैनिटाइजर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version