IRCTC/Indian Railways : झारखंड, बिहार व बंगाल के यात्रियों के लिए आज से खुलनी थीं दो ट्रेनें, पढ़िए लेटेस्ट अपडेट
IRCTC/Indian Railways : साहिबगंज (रंजन कुमार) : साहिबगंज रेलखंड होकर यात्रियों के लिए आज एक अक्टूबर से दो ट्रेनों को चलाया जाना था. इसकी अधिसूचना रेलवे द्वारा पूर्व में जारी भी की गयी थी, लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
IRCTC/Indian Railways : साहिबगंज (रंजन कुमार) : साहिबगंज रेलखंड होकर यात्रियों के लिए आज एक अक्टूबर से दो ट्रेनों को चलाया जाना था. इसकी अधिसूचना रेलवे द्वारा पूर्व में जारी भी की गयी थी, लेकिन अब इन दोनों ट्रेनों जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
ट्रेन चलाने के पहले ही डिवीजन स्तर पर तैयारी कर ली गयी थी. कोरोना संकट में रेलवे द्वारा एक अक्टूबर से कोविड-19 स्पेशल के रूप में दो ट्रेनों को चलाया जाना था. स्पेशल ट्रेनों में जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस शामिल थी. इसे अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है.
रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अगले आदेश तक दोनों ट्रेनों का परिचालन अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. इन दोनों ट्रेनों के चलने से बंगाल, झारखंड व बिहार के लोगों को सफर करने में सहूलियत होती. ट्रेन चलने की सूचना से लोगों में काफी खुशी थी. अब ये दोनों ट्रेनें 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगी.
इस संबंध में मालदा रेल मंडल के डीआरएम यतेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे द्वारा अगले आदेश तक फिलहाल इन दोनों ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. दोनों ट्रेनों के चलने के पूर्व ही इसकी सूचना लोगों को उपलब्ध करा दी जायेगी.
Also Read: झारखंड में अब सड़क किनारे हड़िया बेचती नहीं दिखेंगी महिलाएं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का ये है संकल्प
आपको बता दें कि साहिबगंज भागलपुर रेलखंड होकर मात्र एक डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल व एक पैसेंजर ट्रेन साहिबगंज जमालपुर व कियूल के बीच चल रही है. वहीं हावड़ा जमालपुर एक्सप्रेस ट्रेन व फरक्का एक्सप्रेस न चलने से व्यापार पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. इसी ट्रेन से सफर कर बिहार व झारखंड के व्यापारी बंगाल से कारोबार करते थे.
Posted By : Guru Swarup Mishra