रांची : कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि महागठबंधन सरकार के एजेंडे में महिला सम्मान की रक्षा और आर्थिक सुदृढ़ीकरण प्राथमिकता में है. मंईयां सम्मान योजना से डरी हुई भाजपा महिलाओं को अपने पाले में लाने के लिए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी (Irfan Ansari) को मोहरा बना रही है. भाजपा झारखंड में झूठ का प्रोपगेंडा चला रही है. जब भी देश के किसी राज्य में चुनाव होता है, तो भाजपा इसका प्रयोग करती है.
झूठा प्रचार कर रही है भाजपा
सोनाल शांति ने आगे कहा कि भाजपा हर चुनाव में इसका प्रयोग कर समाज को दो धुरी में बांट कर इसका फायदा उठाने का प्रयास करती है. पिछले कई महीने से भाजपा द्वारा हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी महागठबंधन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के खिलाफ किये गये षड्यंत्र को योजनाबद्ध तरीके से फैलाने का प्रयास कर रही थी. लेकिन, उसमें सफलता नहीं मिलने पर सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से झूठा प्रचार कर रही है.
घुसपैठ के मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ी बीजेपी को
सोनाल शांति ने कहा कि इसी एजेंडे के तहत संताल परगना को मुफीद जगह मान कर चुनाव में जीत हासिल करने का प्रयास कर रही है. वहां के मतदाताओं के बीच सामुदायिक विभेद पैदा करने की मुहिम चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि घुसपैठ के मुद्दे पर जब हिमंता विश्वा सरमा व बाबूलाल मरांडी को मुंह की खानी पड़ी, तो अब महिला सम्मान के नाम पर जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है. भाजपा के सांसद निशिकांत दुबे चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधि के लिए नगर वधू जैसे शब्द का प्रयोग करते हैं. तब श्री मरांडी या श्री विश्वा सरमा को महिला सम्मान की कोई चिंता नहीं होती है.
तो क्या भाजपा की सलाह पर सरकार चलायेंगे हेमंत : कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा कांग्रेस व राजद के इशारे पर झामुमो के चलने से राज्य का भला नहीं हो सकने संबंधी बयान पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने गठबंधन के सहयोगियों की सलाह नहीं मानेंगे, तो क्या भाजपा ही सलाह पर सरकार चलायेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे पांच सालों तक झारखंड की महागठबंधन सरकार को गिराने और तोड़ने में लगी रही. महागठबंधन पर असर नहीं होने पर भाजपा ने इडी का इस्तेमाल कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गलत आरोप लगा कर जेल भेज दिया. भाजपा का राज्य की जनता से कोई सरोकार भी नहीं है. श्री शाहदेव ने कहा कि अलग परिस्थितियों के कारण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिया. उस समय कांग्रेस ने भी अलग झारखंड राज्य का समर्थन किया था.
झारखंड विधानसभा चुनाव से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
Also Read: इरफान अंसारी के बयान पर बीजेपी हुई आग-बबूला, केंद्रीय मंत्री ने हेमंत सोरेन से कर दी ये मांग