9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेबिका पहाड़िन मर्डर केस को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए, इरफान अंसारी ने कांग्रेस में कलह पर कही ये बात

Sahibganj Brutal Murder Case: कांग्रेस नेता इरफान अंसारी ने कहा है कि साहिबगंज के बोरियो में जो घटना हुई, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. इरफान अंसारी ने कहा कि इस मामले को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए. जो लोग भी ऐसी घटना को अंजाम देते हैं, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

Sahibganj Brutal Murder Case: झारखंड (Jharkhand Crime News) को सन्न कर देने वाली घटना पर कांग्रेस नेता इरफान अंसारी (Irfan Ansari on Rabika Paharin Murder Case) ने भी सोमवार को बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि साहिबगंज के बोरियो में जो घटना हुई, उसकी जितनी भी निंदा की जाये, कम है. इरफान अंसारी ने कहा कि इस मामले को जाति से नहीं जोड़ना चाहिए. जो लोग भी ऐसी घटना को अंजाम देते हैं, उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए.

इरफान अंसारी ने हत्यारे दिलदार जैसे लोगों को साइको बताया

इरफान अंसारी (Irfan Ansari Congress) ने दिलदार जैसे लोगों साइको करार दिया. उन्होंने कहा कि साहिबगंज जिला (Sahibganj District) के बोरियो में रेबिका पहाड़िन (Rabika Paharin Brutal Murder) के साथ जो कुछ भी हुआ, उसकी वह कड़ी निंदा करते हैं. इरफान अंसारी ने कांग्रेस में जारी अंदरूनी कलह पर भी अपनी बात रखी. कहा कि पार्टी में कोई कलह नहीं है, कुछ लोगों में नाराजगी है, उसे जल्द ही दूर कर लिया जायेगा.

Also Read: साहिबगंज रेबिका पहाड़िया मर्डर केस पर बोले BJP के सीपी सिंह- ये है लव जेहाद, हेमंत सोरेन दे रहे बढ़ावा
कांग्रेस में उठापटक पर बोले इरफान अंसारी

इरफान अंसारी ने कांग्रेस में जारी उठापटक से संबंधित एक सवाल के जवाब में कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी को मजबूत करना है. हमारी लड़ाई भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से है. हमें आपस में नहीं लड़ना चाहिए. जामताड़ा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए हमले से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि झारखंड में सबसे बड़ी यात्रा जामताड़ा में ही निकली थी.

जामताड़ा मामले का किया जा रहा दुष्प्रचार

इरफान अंसारी ने कहा कि जामताड़ा में जो कुछ भी हुआ, उसको लेकर लोगों ने दुष्प्रचार किया. सच यह था कि ग्राउंड पर लोगों में काफी उत्साह था. कुछ गलत लोगों ने गलत हरकत की. लेकिन, पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. पार्टी में अगर कोई नाराज है, तो हम उसे मना लेंगे. पार्टी की बैठक में लोगों की नाराजगी दूर कर ली जायेगी.

Also Read: झारखंड की ‘श्रद्धा’ के हत्यारे को हो फांसी, हेमंत सोरेन से कांग्रेस विधायक की मांग, बन्ना ने कही ये बात
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के खिलाफ गुस्सा

उल्लेखनीय है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पिछले दिनों जिलाध्यक्षों की सूची जारी की थी. पहली सूची में अल्पसंख्यक समुदाय से किसी को जिलाध्यक्ष नहीं बनाया गया था. इस पर जमकर बवाल मचा और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर को अपनी लिस्ट में 24 घंटे के अंदर संशोधन करना पड़ा. इसके बाद से राजेश ठाकुर के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में उबाल है.

राजेश ठाकुर को हटाने की हो रही है मांग, आज है बैठक

झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर को उनके पद से हटाने की भी मांग उठ रही है. इस मुद्दे पर सोमवार (19 दिसंबर 2022) को स्टेट गेस्ट हाउस में एक बैठक हो रही है, ताकि विवाद को शांत किया जा सके. हालांकि, पार्टी के सीनियर लीडर कह रहे हैं कि कुछ लोगों में नाराजगी है, उसे बातचीत के जरिये दूर कर लिया जायेगा.

झारखंड विधानसभा से राज लक्ष्मी की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें