Ranchi News : सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में नियम की अनदेखी कर शिक्षकों की पदस्थापना

Ranchi News :जिले के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन में नियमों की अनदेखी की गयी है. विद्यालय में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पिछले दिनों दिशानिर्देश जारी किया था.

By Prabhat Khabar News Desk | September 29, 2024 12:33 AM

रांची. जिले के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों के पदस्थापन में नियमों की अनदेखी की गयी है. विद्यालय में शिक्षकों की पोस्टिंग को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने पिछले दिनों दिशानिर्देश जारी किया था. विभागीय स्तर से शिक्षकों का पदस्थापन और प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके लिए शिक्षा विभाग ने पूरे राज्य के शिक्षकों से आवेदन मांगा था. शिक्षकों के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल में एक सप्ताह तक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. शिक्षकों का मूल्यांकन किया गया था. इसके लिए ऑनलाइन टेस्ट लिया गया था. इसके आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर शिक्षकों की काउंसेलिंग हुई थी. मेरिट के आधार पर राज्य के 80 मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन और प्रतिनियुक्ति की गयी थी. अब रांची जिले के सीएम उत्कृष्ट विद्यालयों में उन शिक्षकों का सीधे पदस्थापन कर दिया गया है, जो संबंधित प्रक्रिया में शामिल नहीं हुए थे.

अंतर जिला स्थानांतरण से आये शिक्षकों की भी पोस्टिंग

जिले में 104 शिक्षकों का अलग-अलग विद्यालयों में पदस्थापन किया गया है. इनमें से अंतर जिला स्थानांतरण के तहत रांची आये शिक्षक भी शामिल हैं. इनमें से कुछ शिक्षकों का पदस्थापन जिले के सीएम उत्कृष्ट विद्यालय में भी किया गया है. जिन विद्यालयों में शिक्षकों का पदस्थापन किया गया है, उनमें जिला स्कूल, राजकीय बालिका प्लस टू विद्यालय, टीवीएस प्लस टू हाइस्कूल जगन्नाथपुर शामिल है. सभी स्कूल उत्कृष्ट विद्यालय हैं.

जिला से मांगी जायेगी रिपोर्ट : सचिव

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने कहा कि शिक्षकों की पदस्थापना के संबंध में जिला से रिपोर्ट मांगी जायेगी. जिला से जानकारी प्राप्त होने के बाद आवश्यकता अनुरूप इसकी जांच भी करायी जायेगी. शिक्षकों के पदस्थापन में विद्यालयों की आवश्यकता को ध्यान में रखना चाहिए था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version