ICSE 12वीं की परीक्षा में झारखंड के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन, 6 टॉपर में से 5 जमशेदपुर के
सीआइएससीइ 12वीं का परीक्षा परिणाम कल जारी कर दिया गया. जिसमें झारखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय में विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा. साइंस में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर हिमानी दास स्टेट टॉपर बनीं हैं
नयी दिल्ली/रांची : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस ( सीआइएससीइ) की 12वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजे रविवार को घोषित किये गये. नतीजों के अनुसार अठारह विद्यार्थियों ने 99.75 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष रैंक साझा की है, जिसमें आठ लड़कियां हैं. दूसरी रैंक 58 विद्यार्थियों ने साझा की है, जिन्होंने 99.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं.वहीं, 78 विद्यार्थियों ने 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त करके तीसरी रैंक साझा की है.
झारखंड के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल की है. साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स तीनों संकाय में विद्यार्थियों का रिजल्ट बेहतर रहा. साइंस में 99 फीसदी अंक प्राप्त कर लाेयला स्कूल जमशेदपुर की छात्रा हिमानी दास, सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट जमशेदपुर की स्वास्तिका भद्रा व मेटास एडवेंटिस्ट स्कूल रांची के राहुल कुमार सिंह संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रहे.
कॉमर्स में लोयला स्कूल जमशेदपुर की छात्रा वंशिका व लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर के दिवांश मिश्रा को 99.5 फीसदी अंक मिला है. दोनों कॉमर्स में संयुक्त रूप से टॉपर रहे. सेक्रेड हार्ट कान्वेंट जमशेदपुर की आस्था सिंह आर्ट्स में 98.75 फीसदी अंक प्राप्त कर राज्य में पहले स्थान पर रही.
साइंस स्टेट टॉपर्स
नाम स्कूल/कॉलेज प्रतिशत
2 स्तुति दास लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर 98.75
3 हर्ष ननारा राजेंद्र विद्यालय जमदेशपुर 98.50
3 अक्षत राज दुबे कार्मेल जूनियर कॉलेज जमशेदपुर 98.50
3 सुदिति मंडल सेक्रेड हार्ट कान्वेंट जमशेदपुर 98.50
3 अर्णव साह कारमेल जूनियर कॉलेज जमशेदपुर 98.50
कॉमर्स स्टेट टाॅपर्स
2 आरके मुखोपाध्याय लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर 99.25
2 खुशी मुंदड़ा संत फ्रांसिस स्कूल देवघर 99.25
3 वैष्णवी अग्रवाल नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल जमशेदपुर 98.75
आर्ट्स स्टेट टॉपर्स
2 अपाला लोयला स्कूल जमशेदपुर 98.00
3 तुलिका सिंह सेक्रेड हार्ट कान्वेंट जमशेदपुर 97.75
दो टर्म में हुई थी परीक्षा
इस वर्ष पहली बार बोर्ड ने दो टर्म में परीक्षा आयोजित की थी. बोर्ड के सचिव गैरी अराथून ने परिणाम गणना के बारे में कहा कि ज्यामितीय, मैकेनिकल ड्राइंग और कला जैसे विषयों को छोड़ कर प्रत्येक विषय के पहले सेमेस्टर के अंकों को आधा कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि इन अंकों को दूसरे सेमेस्टर और प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट अंकों में जोड़ा गया है, ताकि प्रत्येक विषय में अंतिम अंक प्राप्त किये जा सकें.
Posted by: Sameer Oraon