ISC ICSE Result 2024: 12वीं के साइंस में सार्थक, कॉमर्स में मनीष और आर्ट्स में तलत रांची में अव्वल

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने आईसीएसई (कक्षा 10) और आईएससी (कक्षा 12) के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, करियर पोर्टल और डिजीलॉकर के माध्यम से अपने स्कोरकार्ड देख सकते हैं.

By Prabhat Khabar | May 6, 2024 10:30 PM

रांची : सीआइएससीइ ने 12वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया. रांची जोन के नौ प्लस टू स्कूल से 12वीं के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स से कुल 1050 विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे. रांची जोन के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया हैं. साइंस में सार्थक कुमार मिश्रा 98%, कॉमर्स में मनीष लुगुन 92.5% और आर्ट्स में तलत परवीन 94.5% सिटी टॉपर बने हैं. वहीं सिटी टॉप-5 की सूची में छात्राओं का दबदबा कायम है. तीनों संकाय के सिटी टॉप-5 में कुल 19 विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, जिसमें 16 छात्राएं शामिल हैं. साइंस के टॉप-5 में सात विद्यार्थी शामिल हैं, जिसमें पांच छात्राएं हैं. कॉमर्स संकाय के सिटी टॉप-5 में छह विद्यार्थियों ने जगह बनायी है, जिसमें पांच छात्राएं हैं. वहीं, आर्ट्स के सिटी टॉप-5 की सूची में सभी छात्राएं शामिल हैं.

साइंस के सिटी टॉप-5

विद्यार्थी का नामस्कूल का नामअंक प्रतिशत में
1.सार्थक कुमार मिश्रामेटास एडवेंटिस्ट स्कूल98
2.उज्ज्वल कुमारसंत फ्रांसिस स्कूल, हरमू95.25
3.एल्मा ग्वेन चेनसंत जेवियर्स स्कूल95
4.वंदना तिवारीसंत फ्रांसिस, हरमू94
5. श्रेया साक्षी, सृष्टि सुमन गुप्तासंत फ्रांसिस, हरमू93.5
5. शीतल प्रियासंत जेवियर्स स्कूल93.5

कॉमर्स के टॉप-5

विद्यार्थीस्कूल का नामअंक प्रतिशत में
1.मनीष लुगुनडॉन बॉस्को स्कूल92.5
2.मानसी प्रकाशसंत फ्रांसिस स्कूल हरमू91.5
3.दिव्या कुमारीमेटास एडवेंटिस्ट स्कूल91
4.तनीषा लामा
4.विवेक आनंद
संत जेवियर्स स्कूल
संत फ्रांसिस हरमू
90.75
5.स्वीटी कुमारीडॉन बॉस्को स्कूल89.2

आर्ट्स टॉप-5

विद्यार्थीस्कूलअंक प्रतिशत में
1.तलत परवीन,
1. अंशु एरा डांग
लॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल
संत जेवियर्स स्कूल
94.5
2.स्नेहा अंजलि टोप्पोलाॅरेटो कॉन्वेंट स्कूल94.2
3.एंजल रिमिल होरोलॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल94
4.कोमल तिग्गासंत जेवियर्स स्कूल93.5
5.प्रीति लकड़ालॉरेटो कॉन्वेंट स्कूल93.2

Also Read : ISC ICSE Result 2024: आइसीएसइ बोर्ड परीक्षा में झारखंड के छात्रों ने मनवाया लोहा, 99.6 फीसदी अंक लाकर बढ़ाया मान

Next Article

Exit mobile version