हावड़ा, रांची/कुंदन झा. पश्चिम बंगाल पुलिस ने रांची की रहने वाली नागपुरी एक्ट्रेस इशा आलिया उर्फ रिया कुमारी की हत्या उसके पति ने ही की थी. पुलिस ने बताया है कि झॉलीवुड की फिल्मों और वीडियो अल्बम में काम करने वाली इशा के पति प्रकाश कुमार ने गोली मारकर उसकी हत्या की थी. हावड़ा की ग्रामीण एसपी ने बताया कि प्रकाश को अपनी पत्नी इशा आलिया उर्फ रिया कुमारी के चरित्र पर शक था. इसलिए उसने उसकी हत्या करने के लिए शॉपिंग का बहाना बनाया और उसे लेकर कोलकाता गया.
इशा की हत्या की साजिश रचने के बाद वह उसे शॉपिंग कराने के लिए कोलकाता रवाना हुआ. कोलकाता पहुंचने के पहले ही ग्रामीण हावड़ा के बागनान थाना अंतर्गत महिषरेखा ब्रिज के पास उसने वन शटर पिस्तौल से रिया को गोली मार दी. सोमवार को ग्रामीण हावड़ा की पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने एक संवाददाता सम्मेलन कर इन बातों की जानकारी दी.
एसपी ने कहा कि आरोपी पति से पूछताछ करने के बाद इन सभी बातों का खुलासा हुआ है. उन्होंने बताया कि कार में जब रिया सो रही थी, उसी समय उसने गाड़ी रोकी और प्वाइंट ब्लैंक रेंज से उसे गोली मार दी. एसपी ने बताया कि रिया के पति और देवर को गिरफ्तार करने के बाद इस मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.
Also Read: रांची से कोलकाता शॉपिंग करने गयी झॉलीवुड एक्ट्रेस इशा की हत्या, पति गिरफ्तार, आज होगी कोर्ट में पेशी
तीसरी गिरफ्तारी मोहित कुमार की थी. इसके बाद एक और गिरफ्तारी हुई. उसका नाम संदीप कुमार सिंह है. मोहित को झारखंड के रांची से और संदीप को बिहार के बाढ़ से गिरफ्तार किया गया. दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद यह खुलासा हुआ था कि इन दोनों ने ही आरोपियों ने प्रकाश कुमार को पिस्तौल उपलब्ध करायी थी. इसी पिस्तौल से प्रकाश ने रिया को गोली मारी थी.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि प्रकाश को रिया के चरित्र पर शक था. इसी कारण से दोनों के बीच अच्छे संबंध नहीं थे. दंपती के बीच पहले भी मारपीट की घटना हुई थी. रिया ने पहले भी रांची में पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. इसी बीच नये साल में रिया का एक कार्यक्रम था. रिया को खरीदारी करनी थी.
Also Read: अभिनेत्री इशा आलिया हत्याकांड: पति ने ही मारी थी गोली, भाई ने लगाया गंभीर आरोप
खरीदारी करने के लिए रिया दिल्ली जाना चाहती थी, लेकिन प्रकाश ने उसे कोलकाता में खरीदारी करने के लिए कहा. रिया कोलकाता नहीं आना चाहती थी, लेकिन पति के बार-बार कहने पर वह मान गयी. 27 दिसंबर की रात को रिया अपने पति और ढाई साल की बेटी को लेकर रांची से कोलकाता के लिए रवाना हो गयी.
28 दिसंबर की सुबह करीब 5:45 बजे बागनान थाना अंतर्गत महिषरेखा ब्रिज के पास रिया कार में बेटी को लेकर सो रही थी. इसी समय प्रकाश ने गाड़ी रोकी और करीब से उसके सिर में गोली मार दी. मौके पर ही रिया की मौत हो गयी. किसी को शक नहीं हो, इसके लिए प्रकाश ने एक चाल चली. उसी हालत में वह गाड़ी चलाते हुए चार किलोमीटर आगे आया. यहां कुछ लोग उसे मिले.
उसने लोगों से मदद मांगने का नाटक करते हुए कहा कि दो-तीन छिनतईबाजों ने उसकी पत्नी को गोली मार दी है. उसे अस्पताल ले जाना है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस पहुंची और रिया को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रकाश के बयान पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल पर प्रकाश बार-बार अपना बयान बदल रहा था. वह बार-बार कह रहा था कि उसे ठीक से याद नहीं है. पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ. करीब 12 घंटे के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
स्वाति ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस ने प्रकाश, रिया और उसकी बेटी के मोबाइल को जब्त किया था. बेटी को उसने मोबाइल गेम्स खेलने और कार्टून देखने के लिए दे रखा था. पुलिस ने तीनों मोबाइल को खंगालना शुरू किया. दंपती के मोबाइल से कुछ भी नहीं मिला, लेकिन बेटी के मोबाइल ने सारे राज खोल दिये. प्रकाश ने बेटी के मोबाइल पर व्हाट्सअप डाउनलोड कर रखा था. इसी व्हाट्सअप से उसने मोहित और संदीप से संपर्क किया था और हथियार देने की बात कही थी.
पुलिस को दोनों का नंबर मिल गया और इसी के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी संभव हो सकी. दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस निश्चित हो गयी कि प्रकाश ने ही गोली मारकर रिया की हत्या की थी. हत्या करने के बाद उसने पिस्तौल को घटनास्थल के पास ही झाड़ी में फेंक दिया था. मेटल डिटेक्टर की मदद से उस पिस्तौल को भी खोज निकाला गया.