रांची. अहमदाबाद में 28-29 दिसंबर 2024 को आयोजित इसकु इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में पदक जीतनेवाले झारखंड के कराटे खिलाड़ियों का रांची पहुंचने पर स्वागत किया गया. झारखंड के कराटेकारों ने चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य पदक जीते. झारखंड की ओर से ओमैर अराफात, प्रिंस कुमार और आस्था ने स्वर्ण पदक जीते. वहीं, आस्था, उत्कर्ष श्रीवास्तव, आशीष कुमार ठाकुर, शिवदत्त लोहरा और ओम सिन्हा महापात्र ने कांस्य पदक जीता, जबकि ओमैर अराफात ने एक और राहुल शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किये. टीम की कोच करिश्मा कुमारी थीं. सभी खिलाड़ियों का रांची रेलवे स्टेशन पर गुलदस्ता व फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया. खिलाड़ियों को स्वागत करनेवालों में वाको झारखंड किक बॉक्सिंग के महासचिव ओवैस अराफात, यासिर अराफात, सोनिया सिंह, खुशबू श्रीवास्तव, सनोज श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव शामिल हैं. यह जानकारी सेंसेई इबरार कुरैशी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है