खेलगांव में बन कर तैयार है 243 बेड का आइसोलेशन वार्ड

खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 243 बेड का आइसोलेशन वार्ड बन कर तैयार हो गया है. झारखंड सरकार के फैसले के बाद जेएसएसपीएस की ओर से इसे तैयार किया गया है. स्टेडियम में इस वार्ड को खेल अकादमी के ब्वॉयज हॉस्टल के नीचे बनाया गया है.

By Pritish Sahay | March 27, 2020 12:47 AM

दिवाकर सिंह, रांची : खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में 243 बेड का आइसोलेशन वार्ड बन कर तैयार हो गया है. झारखंड सरकार के फैसले के बाद जेएसएसपीएस की ओर से इसे तैयार किया गया है. स्टेडियम में इस वार्ड को खेल अकादमी के ब्वॉयज हॉस्टल के नीचे बनाया गया है.

एक दिन में बनाया गया वार्ड : खेलगांव के बिरसा मुंडा स्टेडियम के आठ हॉल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया है. इसमें कुल 243 बेड तैयार किये गये हैं. इसे जेएसएसपीएस और जिला प्रसाशन ने एक दिन में ही तैयार कर दिया है. रांची डीसी ने एक दिन पहले इस जगह का निरीक्षण किया था. वहीं, गुरुवार को भी जिला प्रशासन के लोगों ने यहां निरीक्षण किया.

स्टेडियम में हैं कुल 32 हॉल : बिरसा मुंडा स्टेडियम में कुल 32 हॉल हैं, लेकिन वर्तमान में केवल आठ हॉल को ही आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिला प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में सभी हॉल को वार्ड में तब्दील किया जा सकता है. जिला प्रशासन की ओर से यहां आइसोलेशन वार्ड बनाने का फैसला लिया गया, तो हमने भी अपने स्टाफ को लगवा कर एक दिन में 243 बेड का वार्ड तैयार कराया है.

वहाब चौधरी, सीइओ, जेएसएसपीएस

Next Article

Exit mobile version