Ranchi News : ओपीडी पर्ची जारी होना हुआ आसान
Ranchi News: रिम्स के इ-हॉस्पिटल को नेक्स्टजेन में अपग्रेड करने के बाद ऑनलाइन सेवाएं व्यवस्थित हुई हैं. ओपीडी पर्ची जारी होना आसान हो गया है.
रांची. रिम्स के इ-हॉस्पिटल को नेक्स्टजेन में अपग्रेड करने के बाद ऑनलाइन सेवाएं व्यवस्थित हुई हैं. ओपीडी पर्ची जारी होना आसान हो गया है. अब ओपीडी के पर्ची काउंटर पर मरीज या उनके परिजनों को ज्यादा देर तक खड़ा नहीं रहना पड़ रहा है. इसके अलावा नेक्स्टजेन में ई-स्टोर की सेवाएं भी शुरू हो गयी है और रिम्स के सभी स्टोर आपस में जुड़ गये हैं.
स्टोर में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी मिल जा रही
यहां बता दें कि ई-स्टोर से सभी स्टोर में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी मिल जा रही है. कलर कोडिंग की गयी है, जिससे दवाओं के स्टॉक की कमी होते ही उस स्टोर का रंग लाल हो जा रहा है. लाल रंग की कई कैटेगरी है, जो दवाओं की घटती कमी को बताती है. वहीं, दवाओं का स्टॉक आते ही लाल रंग हरे में तब्दील हो जा रहा है. पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि ई-प्रिस्क्रिप्शन (कंप्यूटराइज्ड दवाओं की पर्ची) कुछ दिनों में शुरु कर दिया जायेगा. इसके लिए कंप्यूटर मंगाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है